कोलकाता। यूं तो बॉलीवुड के महानायग 75 वर्षीय अमिताभ बच्चन के प्रशंसकों की कोई कमी नहीं लेकिन उनके कुछ प्रशंसक ऐसे भी हैं, जो उन्हें पूजते हैं। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में तो बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के प्रशंसकों की बाकायदा पंजीकृत संगठनों और समूह भी हैं जो उनसे बहुत प्यार करते हैं।
ऐसे ही प्रशंसकों ने अमिताभ बच्चन की प्रतिमा अब कोलकाता के मंदिर में भी स्थापित कर दी है। ऑल बंगाल अमिताभ बच्चन फैंसी एसोसिएशन (एबी एफए) ने अमिताभ बच्चन की नई फिल्म ‘सरकार 3’ से पहले उसकी सफलता के लिए जहां मन्नतें मांगी, वहीं उन्होंने यह मन्नत भी मांगी थी कि अगर उनके गुरु अमिताभ की फिल्म सफल हो गई तो वे उनकी मूर्ति मंदिर में स्थापित करेंगे।
क्या अबराम शाहरुख खान का बेटा नहीं?
माधुरी का संजय दत्त के जीवन की बन रही फिल्म पर बात करने से इनकार
एबी एफए सदस्यों ने मंदिर में अमिताभ बच्चन के ग्लास फाइबर से तैयार 25 किलो वजन, और 6 फुट, 2 इंच लंबा प्रतिमा स्थापित किया। अमिताभ बच्चन की यह प्रतिमा उनके प्रशंसक कलाकार सुबारू बोस ने तैयार किया, जिसमें उन्हें उनके सरकार 3 चरित्र का रूप दिया गया।
प्रतिमा स्थापित करते समय उनके प्रशंसकों ने सरकार 3 में उनकी ओर पहना गया वस्त्र भी पहन रखा था, जबकि प्रशंसकों ने उनके की आरती उतारने सहित उसकी पूजा भी की। गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन की फिल्म सरकार 3 12 मई को रिलीज की गई थी, इस फिल्म ने पहले ही दिन 2 करोड़ 30 लाख रुपए का कारोबार किया।