Anand Vardhan will be Chief Secretary of Uttarakhand
देहरादून। Anand Vardhan will be Chief Secretary of Uttarakhand आईएएस अधिकारी आनंद वर्धन उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव बन गए हैं। आनंद वर्धन 1992 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वो 31 मार्च को वर्तमान मुख्य सचिव राधा रतूड़ी के रिटायरमेंट के बाद उत्तराखंड के मुख्य सचिव का पदभार संभालेंगे।
शुक्रवार को आईएएस आनंद वर्धन को उत्तराखंड का नया मुख्य सचिव बनाने की घोषणा हो गई है। लंबे समय से नए मुख्य सचिव को लेकर कयासबाजी पर भी इसके साथ ही विराम लग गया है। हालांकि आईएएस अफसर आनंद बर्धन का चयन पहले ही करीब-करीब तय माना जा रहा था। इसके पीछे की वजह उत्तराखंड में उनका सबसे सीनियर आईएएस होना था।
उत्तराखंड की वर्तमान मुख्य सचिव राधा रतूड़ी का सेवा विस्तार 31 मार्च को खत्म हो रहा है। इस तरह सरकार ने उनके रिटायरमेंट से चार दिन पहले ही नए मुख्य सचिव की घोषणा कर दी है। 31 मार्च को राधा रतूड़ी के रिटायरमेंट के साथ ही आनंद वर्धन एक अप्रैल से उत्तराखंड की ब्यूरोक्रेसी के सबसे बड़े बॉस बन जाएंगे।
आनंद वर्धन उत्तराखंड में आईएएस कैडर के सबसे सीनियर अधिकारी हैं। अभी वो शासन में अपर मुख्य सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। खास बात यह है कि राज्य में इस समय केवल एक एसीएम स्तर का अधिकारी मौजूद है। ऐसे में सरकार के पास भी मुख्य सचिव पद पर किसी दूसरे नाम के तौर पर विकल्प नहीं था।
जरा इसे भी पढ़े
भर्तियों को लेकर एसीएस आनंद वर्धन से मिला उक्रांद
पशुओं में उत्पादकता बढ़ाए जाने के लिए नस्लवाद लक्ष्य निर्धारित किए जाएं : आनन्द बर्द्धन