Angry villagers raised slogans against BJP leaders
शादाब अली की रिपोर्ट
बांगरमऊ उन्नाव | Angry villagers raised slogans against BJP leaders बाढ़ व कटान की विभीषिका झेल रहे ग्रामीणों के बीच पहुचे जनपद के सांसद व सत्ता पक्ष के विधायक की एक जनसभा के दौरान ग्रामीणों द्वारा अपनी समस्याएं ना सुने जाने का आरोप मढ़ा जिसके बाद तालमेल बिगड़ गया जिससे आक्रोशित हुए बड़ी संख्या में पार्टी नेताओं के बिरोध में जमकर नारेबाजी की गई जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहे है।
चुनावी कार्यक्रम के चलते सांसद साक्षी महाराज व बांगरमऊ विद्यायक श्रीकांत कटियार एक जनचौपाल कार्यक्रम में मंगलवार को बांगरमऊ क्षेत्र के गांव कटरी गदनपुर आहार गए हुए थे|
ग्रामीणों का कहना है आसपास के गांव नयापुरवा,धन्नापुरवा,मल्हान पुरवा,भिखार पुरवा आदि सहित कई गांव पूर्व में कई बार कट चुके है तथा प्रति वर्ष बाढ़ से जूझना पड़ता है जिससे पिछले चुनाव के दौरान विधायक द्वारा गंगा कटान रोके जाने हेतु उपाय करवाये जाने का वायदा किया गया था किंतु चुनाव जीतने के बाद उनकी समस्याओं पर ध्यान नही दिया गया|
इसी बावत कुछ ग्रामीण जनचौपाल कार्यक्रम के दौरान नेताओ के सामने जनता के बीच अपनी बात रखना चाह रहे थे कहा जा रहा है जिसपर पार्टी समर्थकों द्वारा ग्रामीणों को चुप रहने की नसीहत दी गयी।
जिससे तमाम ग्रामीण आक्रोशित हो गए जिससे दोनों नेता जैसे सभा स्थल से निकले तभी ग्रामीणों द्वारा पार्टी नेताओं के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई ।ग्रामीणों द्वारा नेताओ के बिरोध में लगाये जा रहे नारे सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहें है।
आचार संहिता लागू होने के बाद से ही यहां के निवासी ग्रामीण समस्या निदान ना होने की दसा मतदान बहिष्कार की बात कहते चले आ रहे है किंतु उनकी मांगों को प्रसाशन द्वारा गम्भीरता सा ना लिए जाने से आहत ग्रामीण नेताओ से अपनी बात रखना चाह रहे थे ।
पूर्व के चुनाव में कटान रोके जाने पर कुछ कार्य ना हो पाने से वादाखिलाफी की वात करते हुए नाराज ग्रामीण अपना गुस्सा नेताओ के सामने रखना चाह रहे थे।
जरा इसे भी पढ़े
गौशाला में मृत गोवंश को नोच रहे कुत्ते
जानवर कहीं सत्ता ना चर जाएं
कांग्रेस ही समझती है सरकारी कर्मियों का दर्द