चीला पावर हाउस से मिला अंकिता का शव

Ankita body found from Chilla Power House
शव तलाशते एसटीएफ की टीम।

Ankita body found from Chilla Power House

ऋषिकेश। Ankita body found from Chilla Power House शनिवार की सुबह चीला पावर हाउस बैराज से एसडीआरएफ की टीम ने अंकिता का शव बरामद कर लिया गया है। अंकिता के पिता और भाई ने शव की पहचान कर ली है।

वहीं पुलिस द्वारा रिसॉर्ट कर्मचारियों से भी शिनाख्‍त करवाई गई। अंकिता भंडारी के शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स ऋषिकेश भेजा गया है।

 जानकारी के अनुसार चिकित्सकों का पैनल पोस्टमार्टम कर रहा है। जिसमें दो संकाय अध्यक्ष तथा चार सीनियर रेजिडेंट चिकित्सक शामिल हैं। अंकिता भंडारी का दाह संस्कार श्रीनगर में किया जाएगा।

प्रशासन ने इसके लिए तैयारियां कर ली है। उप जिलाधिकारी ऋषिकेश शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि अंकिता भंडारी के शव को पोस्टमार्टम के पश्चात श्रीनगर ले जाया जाएगा। जिसके लिए ऋषिकेश से वाहन की व्यवस्था की गई है।

जरा इसे भी पढ़े

आरोपी ने लड़की पर भाई को स्पेशल सर्विस देने का बनाया था दबाव
अंकिता हत्याकाण्ड : भाजपा ने आरोपी के पिता और भाई को पार्टी से निकाला
अंकिता भंडारी मामले का खुलासा, ओरापितों ने कबूला अपना जुर्म