ANM fails to count vaccination achievements
शादाब अली की रिपोर्ट
एएनएम लोगों को इसकी उपलब्धियां बिन बताए ठोक देती है सुई।
गांव में जा जाकर प्रतिदिन 20 से 50 लोगों को लगाती है कोरोना का टीका,अब तक ऐसे कई गांव है जिसमे हड़कंप मच गया है।
उन्नाव| ANM fails to count vaccination achievements जिले के जब कई गांव में बुजुर्ग व महिलाओं द्वारा इस टीकाकरण के बारे में कुछ महिलाओं द्वारा इस की उपलब्धियां पूछी गई तो बगले झांकने लगी आखिर ऐसे एएनएम पर सीएमओ साहब कब देंगे अधीक्षकों को फरमान गांव में एएनएम को भेजकर कोरोना वैक्सीन लगवाने का हैरतअंगेज मामला प्रकाश में आया है।
जब कोई महिला व बुजुर्ग या आम जनमानस इसका सवाल करता है तो ना जाने गांव गांव में कैंप लगाकर टीकाकरण करने वाले कोइन की उपलब्धियां नहीं मालूम होती है जानकारी के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। जहा अभी हाल में मियागंज सीएचसी अधीक्षक को तत्काल प्रभाव से हटाते हुए बांगरमऊ सीएससी कार्यालय से संबद्ध कर दिया है। इसके साथ ही गांव जाकर टीका लगाने वाली एएनएम की संविदा समाप्त करने की संस्तुति की गई। प्रकरण की जांच एसीएमओ को सौंपी गई है थी।
अब देखने वाली बात यह होगी अधीक्षकों को सीएचसी में उन्होंने कोविड नियमों कितनी अहम जानकारियां एएनएम को दी जाती है।य फिर दरकिनार करते हुए बीते दिनों एएनएम को गांव गाँव मे ड्यूटी के साथ भेजकर कई लोगों को कोरोना का टीका लगवा दिया।
विभाग के अधिकारी कई दिनों तक यह मामला दबाए रहेंगे इनकी सूचना सीएमओ तक कब तक पहुंचेगी अपने आप में यह एक बड़ा चर्चा का विषय बना हुआ है, जहा कई गांव में बुजुर्गों से लेकर महिलाओं तक हड़कंप मचा हुआ है।
जरा इसे भी पढ़े
उत्तराखंड में बदलेगा मौसम, 15 से बर्फबारी के आसार
मकान मालिक अब अपनी मर्जी से मनमाना किराया नहीं बढ़ा सकेंगे
कांग्रेसियों ने दी पूर्व स्पीकर हरबंस कपूर को श्रद्धांजलि