मशाल जुलूस निकालकर दिया अन्ना का समर्थन Anna support
टिहरी। लोकपाल बिल सहित अन्य मांगों को लेकर दिल्ली में आंदोलनरत समाज सेवी अन्ना हजारे को विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुडे लोगों ने नई टिहरी सुमन पार्क में धरना देकर व चंबा में मशाल जुलूस निकालकर अपना समर्थन दिया। उन्होंने केंद्र सरकार से शीघ्र मांगों का निराकरण करने की मांग की। गुरुवार को विभिन्न समाजिक संगठनों से जुड़े लोगों व स्कूली बच्चों ने अन्ना हजारे के आंदोलन के समर्थन (Anna support) में सुमन पार्क में धरना दिया।
सामाजिक कार्यकर्ता साहब सिंह सजवाण ने कहा कि अन्ना लोकपाल लोकायुक्त कानून बनाने, किसानों की समस्याओं के निस्तारण करने व चुनाव में सुधार करने को लेकर दिल्ली में आंदोलनरत हैं। केंद्र सरकार को आम जनता के हितों को देखते हुए सभी मांगों पर जल्द निराकरण करना चाहिए। धरने पर बैठने वालों में दलेब सिंह सजवाण, आशीष सिंह, अंजली पुंडीर, रिदिमा चैहान, अनिरुद्ध रौतेला, राधिका चैहान, अरुण भट्ट, गौरव सेमवाल, आयुषी चमोली, अजीत मैठाणी आदि थे।
Anna’s support में गबर सिंह चौक से मसूरी रोड़ तक मसाल जुलूस निकाला
उधर चंबा में बुधवार सांय को पूर्व सैनिक संगठन व छात्रों ने अन्ना हजारे के समर्थन में वीसी गबर सिंह चौक से मसूरी रोड़ तक मसाल जुलूस निकाला। संगठन के पूर्व जिलाध्यक्ष इंद्र सिंह नेगी ने कहा केंद्र सरकार को अन्ना हजारे द्वारा उठाई गई सभी मांगों का बिल संसद लाकर पास करवाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार मांगों के बिलों को संसद में पास करवाती है तो भ्रष्टचार पर लगाम लगेगी और भ्रष्टचारी जेल की सलाखों के पीछे होंगे।
कहा सरकार को उक्त मामले में तत्काल अपनी राय साफ करनी चाहिए। मसाल जुलूस निकालने वालों में कार्यक्रम संयोजक सुशील बहुगुणा, योगेश रमोला, दीप सिंह हटवाल, आकाश, अरबिन्द, संतोष, रवीन्द्र नेगी, कुलवीर चन्द रमोला, राजवीर नेगी, आदि मौजूद थे।