Announcement of municipal elections
27 से 30 दिसंबर तक किया जाएगा नामांकन, मतगणना 25 से होगी
देहरादून। Announcement of municipal elections उत्तराखंड में आगामी नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गई है। राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनावी प्रक्रिया की महत्वपूर्ण तिथियाँ घोषित कर दी हैं। इस बार के नगर निकाय चुनाव में उम्मीदवारों के नामांकन से लेकर मतदान और मतगणना तक की सभी तिथियाँ तय कर दी गई हैं, जिससे चुनावी प्रक्रिया की दिशा स्पष्ट हो गई है।
निकाय चुनाव के लिए 27 दिसंबर से 30 दिसंबर तक नामांकन पत्र भरे जा सकेंगे। उम्मीदवार इस दौरान अपने नामांकन पत्र भरकर उन्हें संबंधित निर्वाचन अधिकारी के पास जमा करेंगे। इसके बाद 31 दिसंबर से 1 जनवरी तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। चुनाव आयोग ने यह स्पष्ट किया है कि यदि नामांकन पत्र में कोई त्रुटि या कमी पाई जाती है, तो उम्मीदवार को सुधार करने का मौका मिलेगा।
2 जनवरी को नाम वापसी का अंतिम दिन होगा। इस दिन तक उम्मीदवार अपने नामांकन को वापस ले सकते हैं, यदि वे चुनावी प्रक्रिया से बाहर होना चाहते हैं। इसके बाद 3 जनवरी को उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे, जिसके बाद वे अपनी चुनावी अभियान की शुरुआत कर सकेंगे।
मतदान 23 जनवरी को होगा, और इसी दिन राज्य के नागरिक अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे।
इसके बाद 25 जनवरी को मतगणना की प्रक्रिया शुरू होगी, जिसके बाद विजेता उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया जाएगा। राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनावी प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। सभी स्तरों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएंगे और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी से बचने के लिए अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए गए हैं।
जरा इसे भी पढ़े
राज्यपाल ने निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण को दी मंजूरी
केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में 56.78 प्रतिशत मतदान