Another mastermind of fake co-operative society arrested
कोटद्वार। Another mastermind of fake co-operative society arrested अन्तर्राज्यीय फर्जी कॉपरेटिव सोसाइटी/कंपनी में धोखाधड़ी करने वाले फरार चल रहे अभियुक्त को पौड़ी पुलिस ने जेल भेजा है। बीते समय में 05 अभियुक्तों को पौड़ी पुलिस द्वारा पूर्व में जेल भेजा जा चुका है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह के कुशल निर्देशन में धोखाधड़ी से संबंधित मामले में पौड़ी पुलिस को कामयाबी मिली है।
बीते साल वादिनी तृप्ति नेगी निवासी कोटद्वार द्वारा लोनी अर्बन मल्टी स्टेट क्रेडिट एंड ट्रेफ्ट को-ऑपरेटिव सोसाइटी (एलयूसीसी) की शाखा दुगड्डा, कोटद्वार के मैनेजर विनीत सिहं निवासी ग्राम देवडाली, पो0ऑ0 गुमखाल, पौडी गढवाल व कैशियर प्रज्ञा रावत निवासी पदमपुर मोटाढाक,जनपद पौडी गढवाल के विरूद्ध प्रार्थना पत्र दिया कि मैनेजर और कैशियर ने आरडी खुलवाने के नाम पर वादिनी से पैसे तो ले लिए हैं लेकिन उन्हें इसका कोई ना तो बॉन्ड दिया है और ना ही उनके पैसे को जमा किया है।
इस प्रकार से उक्त लोगों ने धोखाधड़ी की है, जिसके आधार पर कोतवाली कोटद्वार पर मु0अ0सं0-142/24, धारा धारा-420/ 120बी/467/468/471 भादवि व 3 यूपीआईडी अधिनियम और 3,21,(3) बड्स अधिनियम पंजीकृत किया गया। मामला आमजन से धोखाधड़ी से संबंधित होने के कारण प्रकरण की गंभीरता और संवेदनशीलता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार की अध्यक्षता में एक जांच टीम का गठन किया गया था।
पुलिस टीम द्वारा उक्त धोखाधड़ी में संलिप्त 05 अभियुक्तों क्रमश: 1 उर्मिला बिष्ट, 2. जगमोहन सिंह बिष्ट, 3. प्रज्ञा रावत 4. विनीत सिंह, 5.गिरीश चन्द्र बिष्ट को पूर्व में गिरफ्तार किया गया। अभियोग उपरोक्त में संलिप्त अभियुक्त चन्दन राम राज पुरोहित काफी समय से फरार चल रहा था।
पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त चन्दन राम राज पुरोहित पुत्र राम सिंह, निवासी- खेतेश्वर मोहल्ला वार्ड न0 14 क्षत्रियों का मोहल्ला, थाना-बालउत्तराई, जिला-बाडमेर राजस्थान, दूसरा पता- म0न0 07 अपना घर धवल गिरी बिल्डिग, यूनिक न0- 08 सीएचसी एलटीडी अंधेरी वेस्ट, लोखन वाला, मुम्बई को गिरफ्तार करने हेतु सभी सार्थक प्रयास किये लेकिन अभियुक्त शातिर किस्म का होने के कारण लगातार अपने ठिकाने व मोबाइल नम्बर बदलकर पुलिस को चकमा दे रहा था। पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयासों एवं पतारसी सुरागरसी कर अभियुक्त चन्दन राम राज पुरोहित को कल शास्त्रीनगर दिल्ली किराये के घर से गिरफ्तार किया गया।
जरा इसे भी पढ़े
उत्तराखंड एसटीएफ के हत्थे चढ़ा फर्जी आर्मी अफसर
बदमाशों ने किया जिओ फाइबर कंपनी के मैनेजर का किडनैप
नकली नशीली दवा फैक्ट्री का हुआ भंडाफोड़