ऑनलाइन फर्जी रजिस्ट्रेशन मामले में एक और ट्रैवल एजेंट गिरफ्तार

Another travel agent arrested in online fake registration case
पकड़ा गया आरोपी।

देहरादून। Another travel agent arrested in online fake registration case महाराष्ट्र के 30 सदस्य दल का फर्जी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने वाले ट्रेवल एजेंट को पुलिस ने हरिद्वार से गिरफ्तार कर उसको न्यायालय में पेश किया जहां से उसको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 22 मई 2024 को ऋषिकेश क्षेत्र में स्थित रजिस्ट्रेशन जांच सेन्टर में चारधाम यात्रा में आने वाले यात्रियों / वाहनोंकी जांच के दौरान महाराष्ट्र से आये यात्रियों के 30 सदस्यीय दल (16 पुरुष, 14 महिलाएं) के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जांच करने पर उनके ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फर्जी पाये गये, जिनमें तारिखों में कूटरचना कर उन्हें बदला गया था।

जिसके सम्बंध में दल में आये यात्रियों से जानकारी करने पर उनके द्वारा अपने 30 सदस्यीय दल का चारधाम की यात्रा के लिये हरिद्वार की कोनार्क ट्रैवल्स से 21 मई 2024 से 30 मई 2024 तक दो धामो की यात्रा हेतु रेजिस्ट्रेशन करवाना बताया गया, साथ ही उक्त फर्जी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन को ट्रैवल एजेन्सी की ओर से अभि नाम के एजेंट द्वारा उन्हें व्हाटसएप के माध्यम से उपलब्ध कराना बताया गया।

उक्त के संबंध में दल के साथ आये यात्री सागर नेमिनाब मगड़म द्वारा थाना ऋषिकेश में सम्बन्धित ट्रैवल्स एजेन्सी के विरूद्व दी गई तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में मुकदमा दर्ज किया गया। प्रकरण की गंभीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा संबंधित ट्रेवल एजेंसी संचालक की गिरफ्तारी हेतु दिए गए निर्देशों पर तत्काल एक टीम का गठन कर हरिद्वार रवाना किया गया।

टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसी को संचालित करने वाले व्यक्तियों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी एकत्रित करते हुए एक आरोपी को 22 मई 2024 को हरिद्वार से गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में उसने अपना नाम अंकुश पुत्र पूर्ण चंद निवासी गली नंबर 4 टीबड़ी रानीपुर मोड थाना कोतवाली रानीपुर हरिद्वार। पुलिस ने उसको न्यायालय में पेश किया जहां से उसको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

ऑनलाइन धोखाधड़ी से सावधान रहने की अपील
आईटीबीपी सब इंस्पेक्टर से ऑनलाइन ठगी
लाखों की ऑनलाइन ठगी में तीन गिरफ्तार