जो काम एप्पल नहीं कर सकता वह सैमसंग करेगा

apple and samsung

वैसे तो स्मार्टफोन की तैयारी में दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग ने अमेरिकी कंपनी एप्पल को मात दे दी है, लेकिन अभी तक यही दो कंपनियां एक दूसरे के सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी मानी जाती हैं। अभी तक स्मार्टफोन की तैयारी में सैमसंग पहले और एप्पल दूसरे नम्बर पर है ख्याल रहे कि एक साल पहले एप्पल पहले नम्बर था।
जरा इसे भी पढ़ें : इस तरह से पहचाने आपका आईफोन असली है या नकली

हाल ही में, दोनों कंपनियों ने अपने सबसे बेहतरीन मोबाइल फोन पेश किया है, लेकिन अब खबर यह है कि सैमसंग 2018 में ‘गैलेक्सी नोट 9’ पेश करने जा रहा है। व्यापार इंसाईडर ने थाईलैंड टेक्नोलाॅजी सिक्योरिटी कंपनी ‘केजीआई’ के विश्लेषक मिंग ची कोयो का जिक्र करते हुए बताया कि सैमसंग 2018 में इंट्रोड्यूस कराये जाने वाले अपने मोबाइल ‘गैलेक्सी नोट 9’ में अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट की सुविधा पेश करेगा।
galaxy s8 fingerprint
गौरतलब है कि सैमसंग की हाल ही में शुरू किए गए ‘गैलेक्सी नोट 8’ में भी फिंगरप्रिंट सुविधा को पेश किया गया है, लेकिन गैलेक्सी 8 में फिंगरप्रिंट का सेंसर मोबाइल की बैक साइड में दिया गया है, जबकि गैलेक्सी 9 में इसे डिस्प्ले के साथ दिया जाएगा। इससे पहले अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स ने अपने लेख में बताया था कि एप्पल अपने मोबाइल आई फोन एक्स में अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट’ की सुविधा देना चाहता था, लेकिन तकनीकी मामलों को सही तरीके से न समझ पाने के कारण एप्पल ने इस फीचर के बजाय फेस आईडी की सुविधा शामिल की।
जरा इसे भी पढ़ें : चीनी कंपनी बना एप्पल और सैमसंग के लिए खतरा

इस खबर में बताया गया था कि ऐप्पल के इंजीनियरों ने काफी समय तक अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट का फीचर आईफोन एक्स में शामिल करने पर काम करते रहे मगर असफल रहे। अब ऐसी खबरें हैं यही फिचर सैमसंग गैलेक्सी 9 में बेहतर तरीके से पेश करके एप्पल के फेस आईडी फिचर से टक्कर लेगा।
Apple face ID
खबर हैं कि सैमसंग भी इस फीचर के लिए तीसरी पार्टी की सुविधा लेगी। इस बारे में सैमसंग ने अपने साथ काम करने वाली 2 कंपनियों सहित एक नई कंपनी से भी सुझाव मांगा हैं। यह माना जा रहा है कि इस फीचर के बाद स्मार्ट मोबाइल टेक्नोलाॅजी बॉयोमीट्रिक सिस्टम को उपयोग करने के योग्य हो जायेंगे, जिससे कई और अधिक फीचर भी स्मार्ट मोबाईल का हिस्सा बन सकते हैं।
जरा इसे भी पढ़ें : गैलेक्सी एस 8 के मुकाबले में मोटरोला ने नया फोन पेश किया जानिए इसके फिचर्स