Approval of roads of Dharampur assembly constituency
देहरादून। Approval of roads of Dharampur assembly constituency लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज ने मंगलवार को मुख्यमंत्री घोषणा एवं राज्य योजना के तहत विधानसभा क्षेत्र धर्मपुर की कुछ सड़कों के चौड़ीकरण एवं निर्माण के लिया अनुमोदन दे दिया।
शीघ्र ही शासनादेश जारी होते ही उन पर निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज ने मंगलवार को मुख्यमंत्री घोषणा एवं राज्य योजना के तहत विधानसभा क्षेत्र धर्मपुर की सड़कों के चौड़ीकरण, नाले को भूमिगत करने नाली के निर्माण आदि को हरी झंडी देते हुए पत्रावली शासन को प्रेषित कर दी है।
धर्मपुर के वार्ड संख्या-88 मेहूवाला में ऋषि विहार, भारत-तिब्बत पुलिस बल (आईटीबीपी) के भवन के पीछे नाले को भूमिगत कर, सड़क चौड़ीकरण (दूसरे चरण) को स्वीकृति दी।
इन निर्माण कार्यों पर 188.79 लाख रुपए खर्च होंगे। इनके अलावा, राज्य योजना के अंतर्गत धर्मपुर के वार्ड संख्या-89 तथा— Satpal Maharaj (@satpalmaharaj) September 14, 2021
लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि शीघ्र ही शासनादेश जारी होने के पश्चात सड़कों का निर्माण प्रारंभ हो जाएगा। लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज ने मुख्यमंत्री घोषणा के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र धर्मपुर के वार्ड संख्या 88 मेहूवाला में ऋषिबिहार, आइटीबीपी के पीछे नाले को भूमिगत कर सड़क चौड़ीकरण (द्वितीय चरण) जिसकी लागत 188.79 लाख को स्वीकृति दे दी है।
लोनिवि मंत्री श्री महाराज ने राज्य योजना के अंतर्गत धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में ही वार्ड संख्या-89 तथा वार्ड संख्या-90 में 204.26 लाख की लागत के दुर्गा विहार, हरभजवाला, कुमांऊनी बस्ती, नंदा एनक्लेव, तुन्तोवाला, चंद्रताल, विष्णु माया एनक्लेव, तथा नीलवाला में मार्ग एवं नाली निर्माण के द्वितीय चरण को भी स्वीकृति प्रदान कर पत्रावली शासन को भेज दी है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही शासनादेश जारी होते ही इस पर काम शुरू कर दिया जाएगा।
जरा इसे भी पढ़े
सीएम ने की ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना की समीक्षा
भू माफिया के खिलाफ यूकेडी ने किया प्रदर्शन
आप प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर ने दिया इस्तीफा