सुमना हादसे में 391 लेबर सेना व आईटीबीपी कैंपो में सुरक्षित

Army and ITBP safe in camp in Sumna accident
सीएम प्रभावित क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण करते हुए।

Army and ITBP safe in camp in Sumna accident

सीएम ने किया प्रभावित इलाके का हवाई सर्वेक्षण
सेना, आईटीबीपी समेत एसडीआरएफ, एनडीआरएफ व जिला प्रशासन राहत बचाव में जुटा

देहरादून। Army and ITBP safe in camp in Sumna accident मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने आज जोशीमठ के सुमना में ग्लेशियर टूटने वाले क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण कर स्थिति का जायजा लिया।

हवाई सर्वेक्षण व सेना के अधिकारियों से जानकारी लेने के बाद मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत जी ने चमोली में मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा कि सुमना में जहां पर ग्लेशियर टूटा वहां पर बीआरओ के लगभग 400 लेबर काम कर रहे थे।

मुख्यमंत्री जी ने बताया कि इनमें से कुल 391 लोग सेना व आईटीबीपी के कैम्पों तक पहुँच गए हैं और पूरी तरह से सुरक्षित हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि इस हादसे में छह मजदूरों के मारे जाने की जानकारी मिली है जबकि 4 लोग घायल हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि मौके पर सेना, आईटीबीपी की टीमें राहत बचाव कार्य में जुटी हैं।

एसडीआरएफ वहां पर आगे बढ़ी है और एनडीआरएफ की कुछ टीमें भी आगे बढ़ रही हैं। जिला प्रशासन भी शुक्रवार से ही पूरी मुस्तैदी से राहत-बचाव में जुट है। गाजियाबाद में भी एनडीआरएफ की टीमें अलर्ट मोड पर हैं।

जरा इसे भी पढ़े

मसूरी में बारिश और ओलावृष्टि से जनजीवन अस्त-व्यस्त
केदारनाथ में जमीं तीन फीट से ज्यादा बर्फ
प्रदेश में 3998 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले, 19 की मौत