Arrested for kidnapping and murder of teenager in uttarkashi
उत्तरकाशी/देहरादून। Arrested for kidnapping and murder of teenager उत्तरकाशी जिले डुंडा तहसील क्षेत्र में किशोरी के साथ दुष्कर्म कर निर्मम हत्या को अंजाम देने वाले आरोपी मुकेश लाल उर्फ बंटी पुत्र पवन लाल निवासी दीन गांव लंबगांव जिला टिहरी गढ़वाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
न्यायालय में पेश करने के दौरान भारी पुलिस बल तैनात किया गया। उत्तरकाशी कोतवाली में प्रेसवार्ता के दौरान डीआइजी अजय रौतेला ने इस घटना का खुलासा करते हुए कहा कि आरोपित मुकेश लाल ने 17 अगस्त की रात को किशोरी को सोयी हुई स्थिति में उठाकर ले गया और इस घटना को अंजाम दिया।

आरोपित से पुलिस ने खून से सने कपड़े, जूते भी आरोपित के कमरे से बरामद किए। इस मामले में पुलिस ने आरोपित के ब्लड के नमूने मृतका के शव से प्राप्त सी-मेन सैंपल से डीएनए मिलाने के लिए भेज दिए हैं। डीआइजी अजय रौतेला ने कहा कि आरोपित मुकेश लाल कुछ सालों मृतका किशोरी के गांव व उसके आसपास के गांव में खच्चर चलाने का काम करता था।
किशोरी के घर में मुकेश लाल का आना जाना था। कई बार रात को भी मुकेश लाल का आना जाना था। किशोरी व उसी बड़ी बहन से उसकी फोन पर भी बातचीत होती थी। कुछ दिन पहले मुकेश लाल ने मृतका की बड़ी बहन को 17 अगस्त को घर से उठाने की चेतावनी दी थी। जिसके डर से मृतका की बड़ी बहन उस दिन अपने मामा के घर चल गई थी।
मुकेश लाल ने डुंडा व देवीधार में शराब पी थी
17 अगस्त की शाम को मुकेश लाल ने डुंडा व देवीधार में शराब पी। जिसके बाद वह अपने कमरे पर गया तथा खाना खाया। जिसके बाद रात को आरोपित किशोरी के घर पहुंचा। उस समय वहां सभी सो रहे थे। लेकिन, किशोरी की बड़ी बहन उसे नजर नहीं आई।
छत में चढ़कर मुकेश लाल ने मीटर के पास बिजली के तार को हटाया और सो रही 12 वर्ष की किशोरी को कंधे पर उठाकर चुपके से ले गया। रास्ते में एक स्थान पर जब मुकेश को ठोकर लगी तो किशोरी का सिर पत्थर पर गला। चोट के दर्द से किशोरी चिल्लने लगी तो मुकेश लाल ने उसका मुंह दबा दिया। जिससे वह बेहोश हो गई।
कुछ दूरी पर रास्ते में भी आरोपित मुकेश ने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। अपनी हवस मिटाने के बाद आरोपित ने उसे फिर कंधे पर उठाया और सड़क की ओर बढ़ा। लेकिन, फिर मुकेश लाल फिसला और बेहोश किशोरी का मुंह पत्थर पर लगा। जिसके बाद उसने शव को पुल पर छोड़ा और भाग निकला।
डीआईजी अजय रौतेला ने कहा कि मुकेश लाल के खिलाफ राजस्व पुलिस डुंडा के पास अपहरण, दुष्कर्म और हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज है। आरोपित को पकड़ने वाली टीम में निरीक्षक रविंद्र यादव, महिला उप निरीक्षक मनीषा नेगी व सुनीता ने की।