गोवा के कला और संस्कृति मंत्री के बयान पर कांग्रेस को आपत्ति

congress

मुंबई । गोवा के कला और संस्कृति मंत्री दयानंद मांड्रेकर के एक बयान की चौतरफा आलोचना हो रही है। कांग्रेस ने मंत्री के बयान को खाप की संज्ञा देते हुए कहा है कि मांड्रेकर की टिप्पणी महिलाओं को नीचा दिखाने के लिए की गई है। उल्लेखनीय है कि मांड्रेकर ने बुधवार को कहा था कि महिलाएं टीवी धारावाहिकों में इतनी डूब जाती हैं कि उन्हें इतना तक याद नहीं रहता है कि जब उनके पति ऑफिस से थके हुए घर आए हैं तो उनके लिए एक कप चाय ही बना दें। गौरतलब है कि बुधवार को पणजी में संस्कृति मंत्रलय द्वारा एक पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया था।

इस समारोह को संबोधित करते हुए कला और संस्कृति मंत्री दयानंद मांड्रेकर ने कहा कि महिलाएं धारावाहिकों को देऽने में इतनी रुचि रखती हैं कि उसके आगे वह सबकुछ भूल जाती हैं। जब वह शाम को इसे देखना शुरू करती हैं तो अपने पति की तरफ जरा भी ध्यान नहीं देती हैं, जो दिनभर का एक लंबा समय ऑफिस में गुजारने के बाद घर लौटते हैं। तब महिलाएं अपने पति को एक कप चाय तक बनाकर नहीं देती हैं। कांग्रेस ने उनकी आलोचना करते हुए दावा किया है कि मांड्रेकर की टिप्पणी महिलाओं को नीचा दिखाने के लिए की गई है। पार्टी की तरफ से कहा गया है कि ये उनकी मानसिकता और खासकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की महिलाओं के लिए क्या मानसिकता है, उसे दर्शाता है?