Article 370 removed from Jammu Kashmir
देहरादून। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने ( Article 370 removed from Jammu Kashmir ) के फैसले के बाद उत्तराखंड में भी जश्न का महौल है। राजधानी देहरादून ही नहीं पूरे प्रदेश में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटकर जश्न मनाया।
देहरादून में बलवीर रोड स्थित भाजपा प्रदेश मुख्यालय में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा जश्न मनाया गया। कार्यकर्ताओं द्वारा जमकर आतिशबाजी की गई और मिठाइयां बांटी गई।
इस मौके पर विधायक खजान दास, वरिष्ठ भाजपा नेता ज्योति प्रसाद गैरोला, डा. देवेंद्र भसीन, विश्वास डाबर, पूर्व विधायक कुलदीप कुमार, मेयर सुनील उनियाल गामा, शादाब शम्स, नरेंद्र सिंह, हरीश नारंग आदि उपस्थित रहे।
रंग गुलाल लगाकर खूब होली खेली
हरिद्वार में भाजपा कार्यकर्ताओं व अन्य लोगों ने भी रंग गुलाल लगाकर खूब होली खेली। वहीं देहरादून, रुद्रपुर और गढ़वाल में भी कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटकर जश्न मनाया। सोमवार को जम्मू कश्मीर के मुद्दे पर नरेंद्र मोदी सरकार ने एतिहासिक फैसला लिया।
गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में ऐलान किया कि कश्मीर को अनुच्छेद 370 से मुक्त कर दिया गया है। इसके साथ ही लद्दाख को कश्मीर से अलग कर दिया गया है। अब जम्मू-कश्मीर और लद्दाख अलग-अलग केंद्र शासित प्रदेश बन गए हैं।
अनुच्छेद 370 हटने के बाद अब जम्मू-कश्मीर के नागरिकों के पास दोहरी नागरिकता नहीं रहेगी। इस राज्य का अपना झंडा भी नहीं रहेगा।
IAS /PCS का काॅम्पटिशन जल्दबाजी का नही : Sushil kumar singh
जरा इसे भी पढ़ें
पांच दिन में आठ लोगों ने दी जान
गंगोत्री धाम को गंगा से ही खतरा!
24 घंटे के अंदर मिले 4 तेंदुओं के शव, जहर देकर मारने का शक