Artificial insemination training program
देहरादून। उत्तराखण्ड लाईवस्टाक डेवलपमेंट बोर्ड के मुख्य अधिशासी अधिकारी डाॅ.एम.एस. नयाल ने बताया कि उत्तराखण्ड लाईवस्टाक डेवलपमेंट बोर्ड द्वारा महिला स्वरोजगारी कृत्रिम गर्भाधान ( Artificial insemination training program ) कार्यकर्ती प्रथम बैच के प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ मंगलवार 28 अगस्त को पूर्वाह्न 11 बजे श्रेष्ठ वेडिंग प्वांईट, मोथरोवाला, देहरादून में प्रदेश के पशुपालन मंत्री द्वारा किया जायेगा।
इस प्रकार के प्रशिक्षण से पर्वतीय क्षेत्र के पशुपालकों को उनके द्वार पर कृत्रिम गर्भाधान की सुविधा उपलब्ध होगी। साथ ही महिला सशक्तिकरण के लिए भी अनूठा उदाहरण प्रस्तुत होगा।
उन्होंने बताया कि इस 120 दिवसीय कृत्रिम गर्भाधान प्रशिक्षण बैच को प्रदेश में एकीकृत आजीविका सहयोग परियोजना के सौजन्य से प्रथम बार केवल महिला प्रशिक्षणार्थियों हेतु आयोजित किया जा रहा है।
जिसमें राज्य के विभिन्न जनपदों क्रमशः टिहरी, बागेश्वर, चमोली, पिथौरागढ़ एवं अल्मोड़ा की लगभग 26 महिलाओं द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है।
सम्बन्धित प्रशिक्षणार्थी प्रशिक्षण पूर्ण करने के उपरान्त अपने-अपने जनपदों में एकीकृत आजीविका सहयोग परियोजना के चयनित विकासखण्डों में स्वरोजगारी कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ता के रूप में कार्य करेंगी जिससे न केवल पर्वतीय आर्थिकी मजबूत होगी साथ ही शिक्षित महिलाओं को स्वरोजगार के अवसर प्राप्त होंगे, तथा महिलाओं को आत्मनिर्भर, स्वावलम्बी एवं सशक्त बनाने में मदद मिलेगी।
हमारे सारी न्यूजे देखने के लिए नीचे यूट्यूब बटन पर क्लिक करें