जम्मू । दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच बुध्वार से चली मुठभेड़ में लश्कर के तीन आतंकी ढेर हो चुके हैं। मुठभेड़ अब समाप्त हो चुकी है। अब सुरक्षाबलों ने क्षेत्रा की घेरबंदी कर तलाशी अभियान जारी रऽा है। अनंतनाग के हुसैनपोरा अरवनी में गत बुध्वार को शुरू हुआ आतंकरोध्ी अभियान लश्कर के कमांडर माजिद जरगर सहित दो और आतंकियों के मारे जाने के साथ समाप्त हो गया है। सूत्रों के अनुसार क्षेत्रा में चार आतंकी थे। सुरक्षाबलों ने एक और आतंकी के होने की आशंका के चलते तलाशी अभियान अभी भी जारी रख है।
हुसैनपोरा कुलगाम में मुठभेड को लेकर प्रशासन ने कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए दक्षिण कश्मीर में मोबाइल सेवाएं बंद करने के बाद अब बडगाम से बनिहाल तक रेलसेवा को भी अगले आदेश तक बंद कर दिया है। मुठभेड में तीन आतंकियों के मारे जाने की खबरों से पफैले तनाव को देखते हुए प्रशासन ने दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग, कुलगाम में मोबाइल सेवा को अगले आदेश तक बंद कर दिया है। लश्कर कमांडर अबू दुजाना के बारे में सम्भावना जताई जा रही है कि इस मुठभेड़ में गिरे मकान का मलबा हटाया जाना अभी बाकी है, हो सकता है कि वह मारा गया हो और उसका शव नीचे दबा हो। आतंकियों का ठिकाना बने मकान की तलाशी ली जा रही है। गांव में तीन से चार आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर तलाशी अभियान चलाया गया था। अभी तक तीन ही शव मिले हैं।