नई दिल्ली/ पुडुचेरी । पुडुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी ने सरकारी अधिकारी और सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार एएस शिवकुमार को एक वाट्सएप ग्रुप में अश्लील वीडियो भेजने के मामले में निलंबित कर दिया है। इस ग्रुप में उपराज्यपाल किरण बेदी समेत कई सीनियर सरकारी अधिकारी सदस्य थे। दरअसल शिवकुमार ने शुक्रवार की दोपहर को उस वाट्सएप ग्रुप में अश्लील वीडियो भेज दिया जिसको सरकारी अधिकारियों के बीच सूचना के त्वरित प्रसार के लिए किरण बेदी के निर्देश पर बनाया गया था।
इसके बाद उपराज्यपाल सचिवालय के एक स्टापफ सदस्य द्वारा इसे किरण बेदी के संज्ञान में लाने पर शिवपाल को तुरंत निलंबित कर दिया गया। साथ ही शिवकुमार के खिलाफ पुलिस ने शनिवार को सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 67-ए के तहत मामला दर्ज कर लिया है। बेदी ने भी शिवकुमार के खिलापफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के लिए उनके कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं। शिवकुमार सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के निदेशक भी हैं। इस वजह से वह विभिन्न सरकारी विभागों के प्रमुखों के वाट्सएप ग्रुप के सदस्य हैं।