Aslil harkat
देहरादूनर। Aslil harkat सार्वजनिक स्थल पर खुलेआम अश्लील हरकत करते हुए पुलिस ने एक व्यक्ति और महिला को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ संबधित धाराओं में मामला दर्ज कर उन्हे जेल भेज दिया है।
कुछ दिनों से थाना कोतवाली पुलिस को जनता से शिकायत प्राप्त हो रही थी कि चैकी लक्ष्मण चैक क्षेत्र में कांवली रोड पर स्थित गुप्ता आटा चक्की एवमं बालाजी होजरी स्टोर के पास एक पुरुष व महिला आये दिन सड़क पर सरेआम अश्लील हरकतें करते रहते हैं, जिनको सामाजिक लोक लाज की कोई परवाह नहीं है।

स्थानीय लोगों की शिकायत थी कि उनकी खुलेआम अश्लील हरकतें देखकर वहाँ से निकलना दूभर हो गया है, साथ ही युवा पीढ़ी में इनके इस कृत्य से बुरा प्रभाव पड़ रहा है। पुलिस ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान उस स्थान गुप्ता आटा चक्की व बालाजी होजरी स्टोर के पास एक व्यक्ति व एक महिला सार्वजनिक स्थान पर अश्लील हरकतें करते देख लिया।
दोनों को पुलिस ने हिरासत मे लेकर उनके खिलाफ संबधित धाराओं मे मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है। आरोपी का नाम राजेश पुत्र संतराम निवासी इंद्रा काॅलोनी चक्कू मोहल्ला उम्र 42 वर्ष बताई जा रही है।
जरा इसे भी पढ़ें :
- प्राकृतिक आपदा की जद में आने वालों को मिलेगी अतिरिक्त सहायता
- युवक को जूतों की माला पहनाकर बाजार में घुमाया
- महिला सशक्तिकरण के लिए हाफ मैराथन आयोजित