Assembly building to be named on General Bipin Rawat
देहरादून। Assembly building to be named on General Bipin Rawat उत्तराखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के खत्म होने के बाद रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें हरीश रावत ने अंतिम विधानसभा सत्र में कांग्रेस के विधायकों द्वारा सरकार को घेरने पर बधाई दी।
उन्होंने कहा सत्र में कांग्रेस के 9 विधायक 90 के बराबर साबित हुए। इसके साथ ही हरीश रावत ने कहा जिस तरह से कांग्रेस के विधायकों ने खनन, महंगाई, बेरोजगारी के मुद्दे को सदन में उठाया है, वह काबिले तारीफ है। हरीश रावत ने कहा सदन में सत्तारूढ़ दल के विधायकों ने ही सरकार को बेनकाब किया है।
LIVE : प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री गणेश गोदियाल जी एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत जी द्वारा प्रदेश कांग्रेस कार्यालय देहरादून में पत्रकार साथियों से वार्ता https://t.co/16GLEbX1P2
— Uttarakhand Congress (@INCUttarakhand) December 12, 2021
हरीश रावत ने कहा कांग्रेस की तरफ से सभी संगठनों को आश्वस्त करना चाहता हूं, कांग्रेस सत्ता में आने पर इनकी समस्याओं का समाधान करेंगे। कांग्रेस सरकार में एक कमेटी बनाएगी, जो समाधान निकालेगी। हरीश रावत ने कहा भाजपा सरकार ने बेरोजगारों, कर्मियों की आवाज को दबाने की कोशिश की है।
उन्होंने गैरसैंण में विधानसभा भवन का नाम जनरल बिपिन रावत के नाम पर रखने की मांग भी की। इस दौरान हरीश रावत ने कहा वे प्रदेश में खनन, बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार को लेकर अलग-अलग दिन 18 दिसंबर से राज्यव्यापी आंदोलन करेंगे।
वे राज्यभर में भाजपा सरकार के खिलाफ माहौल बनाने का काम करेंगे। इस दौरान गणेश गोदियाल ने कहा सरकार की टैब खरीद प्रक्रिया सवालों के घेरे में है। उन्होंने कहा धामी सरकार भ्रष्टाचार में डूबी है। गोदियाल ने सरकार पर सहकारी विभाग में 5-5 लाख में नौकरी बांटने के आरोप लगाये हैं।
साथ ही उन्होंने कहा सैन्यधाम बनाने में सरकार लापरवाही कर रही है। गणेश गोदियाल ने सैन्यधाम को बिपिन रावत के गांव में बनाने की मांग की है।
जरा इसे भी पढ़े
सोसाइटी ने 7 कन्याओं का सामूहिक विवाह कराया
सीडीएस जनरल बिपिन रावत की अस्थियां बेटियों ने की गंगा में विसर्जित
भारतीय सेना को मिले 319 नए सैन्य अधिकारी