Assembly session gairsain : भाजपा और कांग्रेस के विधायकों में धक्का-मुक्की
गैरसैंण । गैरसैंण विधानसभा सत्र (Assembly session gairsain) में किसानों की आत्महत्या के मुद्दे पर शनिवार को जमकर हंगामा हुआ है। यहां सदन के भीतर भाजपा और कांग्रेस विधायकों में जमकर धक्का-मुक्की हुई। बचाव में आए मार्शलों के साथ भी हाथापाई हुई। जानकारी के अनुसार सदन में नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदेश द्वारा किसानों का मुद्दा उठाने पर जोरदार बहस हुई।
भाजपा ने किसानों की आत्महत्या के मामले को सदन की कार्रवाई से बाहर करने का निवेदन किया। इस बीच सदन में गर्मा-गर्मी का माहौल पैदा हो गया। कुछ विधायकों के बीच भी धक्का-मुक्की होने लगी। विधायक आपस में उलझ पड़े। बीच बचाव में आए मार्शलों के साथ भी हाथापाई की गयी।
15-15 मिनट के लिए तीन बार सदन स्थगित
विधानसभा अध्यक्ष को 15-15 मिनट के लिए तीन बार सदन स्थगित करना पड़ा। बताया जा रहा है कि उपनेता प्रतिपक्ष करन माहरा, राजकुमार ठुकराल, पुरन फर्त्याल और काजी निजामुद्दीन सहित कई विधायकों के बीच हाथापाई हुई। इससे पहले स्थायी राजधानी के मुद्दे पर विधानसभा के बाहर भी दोनों पार्टियों के विधायकों में तनातनी हो चुकी है।