Assembly speaker honored
ऋषिकेश। Assembly speaker honored ऋषिकेश को स्मार्ट सिटी की तर्ज पर विकसित करने को 2800 करोड़ रुपये की कार्ययोजना प्रस्तावित होने पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि उत्साहित है। शनिवार को उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल को सम्मानित किया।
विस अध्यक्ष ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए वह हर समय तत्पर है। शनिवार को विधानसभा अध्यक्ष के बैराज स्थित कैंप कार्यालय में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने उनका सम्मान किया।
शहरी विकास विभाग द्वारा एशियन इन्फ्राट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक पोषित लगभग 2800 करोड़ रुपये की कार्य योजना तैयार करने पर सम्मान किया गया। विस अध्यक्ष ने कहा कि वह काफी समय से इस प्रकार की योजना के लिए प्रयासरत थे।
ऋषिकेश को पर्यटन एवं तीर्थाटन के क्षेत्र में विकसित किया जाएगा। विधानसभाध्यक्ष ने प्रस्तावित योजना के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत एवं शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक का आभार भी जताया।
मुनिकीरेती के पूर्व पालिका अध्यक्ष शंभू पासवान ने कहा कि इस योजना से ऋषिकेश सहित मुनिकीरेती और लक्ष्मणझूला का विकास होगा। नगर निगम पार्षद शिव कुमार गौतम ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में निष्पक्ष होकर विकास कार्य कर रहे हैं।
कहा कि ऋषिकेश क्षेत्र के अंतर्गत श्रीदेव सुमन कैंपस बनवाने की बात हो या सड़कों का जाल बिछाने, पानी की आपूर्ति समेत अन्य कार्य विधानसभा अध्यक्ष ने एक अलग छवि बनाई है। पार्षद विपिन पंत ने कहा कि जितना विकास ऋषिकेश क्षेत्र का विधानसभा अध्यक्ष के रहते हो रहा है, उतना पहले कभी नहीं हुआ।
इस अवसर पर पार्षद सुंदरी कंडवाल, पार्षद वीरेंद्र रमोला, पार्षद लव कंबोज, पार्षद जसेश राणा, पूर्व पार्षद सुमित पवार, पूर्व पार्षद अशोक पासवान सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।
जरा इसे भी पढ़ें
बर्फबारी के चलते केदारनाथ का पारा शून्य से आठ डिग्री नीचे
इस्लाम में फसाद की मनाही
क्या अधिकारी समझते हैं शपथ पत्र का महत्व