नेगी की गिरफ्तारी आम आदमी की आवाज दबाने की कोशिश : माहरा

Attempt to suppress the voice of the common man

देहरादून। Attempt to suppress the voice of the common man उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने स्वतंत्र पत्रकार आशुतोष नेगी की गिरफ्तारी की कड़े शब्दों में निन्दा करते हुए इस कार्रवाई को पुलिस के माध्यम से आम आदमी की आवाज दबाने की कोशिश बताया है। माहरा ने भाजपा सरकार के इशारे पर वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष नेगी की गिरफ्तारी पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा सरकार सत्ता और पुलिस के बल पर अपनी पार्टी के नेताओं के गुनाहों पर पर्दा डालने व आम जन की आवाज दबाने का काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड की बेटी अंकिता भण्डारी की हत्या में भाजपा नेता के पुत्र की संलिप्तता जग जाहिर है, मगर भाजपा सरकार में उन्हें सजा दिलाने की बजाय जो लोग पीडिता की आवाज उठा रहे हैं उन्हें ही धमकियां मिल रही हैं ये कैसा न्याय है। माहरा ने कहा कि जिन प्रदेशों में भाजपा की सरकारें हैं वहां महिलाओं पर अत्याचार बढते जा रहे हैं, भाजपा सरकारों ने हमेशा दोषियों को बचाने का काम किया है इससे भाजपा का महिलाओं के प्रति सम्मान एवं गिरगिटी चरित्र भी सबके सामने आ चुका है।

उन्होंने कहा कि अंकिता भण्डारी हत्याकांड में शामिल वीआईपी का नाम उजागर करने से भी भाजपा बचती रही है और एक प्रायोजित तरीके से पत्रकार आशुतोष नेगी को लगातार धमकी मिलने पर जब उनके द्वारा इसकी शिकायत की गई तो उन्हें सुरक्षा देने की बजाय भाजपा सरकार के इशारे पर पुलिस ने नेगी को गिरफ्तारी कर भाजपा की हिटलरशाही व गुनहगार प्रेम को दर्शाता है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पूरे उत्तराखण्ड की जनता अंकिता भण्डारी के साथ खड़ी रही, मगर भाजपा के बडबोले प्रवक्ता व नेताओं ने संवेदना का एक भी शब्द नहीं बोला और न ही आज तक उसके परिवार को न्याय मिल पाया है। उन्होंने मांग की है कि पत्रकार आशुतोष नेगी को धमकी मामले की उच्च स्तरीय जांच कराई जाय व दोषी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए।

महिला कांग्रेस प्रदेश के सभी 13 जिलों में चलाएगी नारी न्याय यात्रा
धार्मिक निर्माण तोड़ने से पूर्व थी अतिरिक्त एहतियात बरतने की जरूरत : करन माहरा
भाजपा संगठन महामंत्री पर लगे आरोपों की हो उच्च स्तरीय न्यायिक जांच : महारा