Authorities Instructions to stay alert
देहरादून। Authorities Instructions to stay alert मौसम विभाग की आज जारी चेतावनी के अनुसार अगले 24 घण्टे विशेषकर कुमांऊ में भारी वर्षा की सम्भावना है, इसके अलावा 3,4,5 अगस्त को राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में भारी वर्षा हो सकती है।
चेतावनी को मध्ययनजर रखते हुए जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन ने सभी उप जिलाधिकारियों, राजस्व उपनिरीक्षकों, ग्राम पंचायत व विकास अधिकारियोंके साथ आईआरएस सिस्टम से जुड़े अधिकारियों थानों, तहसीलों आदि को अलर्ट रहने के निर्देश दिये हैं।
उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों को नदी, नालों, गधेरों के समीप रहने वाले परिवारों को चिन्हित करते हुए अनयंत्र स्थान पर सुरक्षित स्थान पर व्यवस्थित करने को कहा। उन्होने आमजन से अपेक्षा की है कि उक्त दिनों में भारी वर्षा की चेतावनी को देखते हुए बहुत जरूरी होने पर ही यात्रा करें तथा अपने साथ खाने – पीने की हल्की सामग्री रखें व यात्रा के दौरान विशेष सतर्कता बरतें।
उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की सूचना/आपदा/घटना के सम्बन्ध में जिला स्तरीय आपदा नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 0135-2726066 एवं टो-फ्री न0 1077 पर सम्पर्क करें। जिला आपदा परिचालन केंद्र से प्राप्त सूचना के अनुसार लो.नि.वि निर्माणखण्ड के अन्तर्गत ब्रहमपुरी वार्ड न0 42 के बिन्दाल नदी के किनारे वाली सड़क ग्रामीण मार्ग भारी वर्षा के कारण 11 जुलाई को बिन्दाल नदी के बहार से मार्ग वास्ड आउट हो गया था|
सिंचाई विभाग द्वारा रिटेनिगं वाल का कार्य प्रगति पर उसके उपरान्त मार्ग यातायात हेतु खोला जा सकता है उक्त कार्य 15 अगस्त तक कार्य पूरा हो जायेगा। अस्थाई खण्ड लो.नि.वि साहिया के अन्तर्गत साहिया मीनस अटाल मोटर मार्ग, मंगरौली अस्टाड मोटर मार्ग, किमटी लानी मथेउ मोटर मार्ग, मुन्घीघाटी मोटर मार्ग अवरूद्ध है।
पीएमजीएसवाई कालसी के अन्तर्गत बाईला मोटर मार्ग अवरूद्ध है। अवरुद्ध मोटर मार्गों को खोलने के लिए सम्बन्धित कार्यदायी संस्था द्वारा युद्धस्तर पर कार्यवाही गतिमान है।