देहरादून पुलिस ने चलाया सड़क सुरक्षा के लिए जागरूकता कार्यक्रम

Dehrdaun Police
सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चलाते सीपीयू कर्मी।
Awareness Program for Road Safety BY Dehrdaun Police

देहरादून। देहरादून ट्रैफिक पुलिस व आॅस्ट्रेलियाई प्रशिक्षित माॅडबाॅक्स खिलाड़ियों के द्वारा कंगारू बाॅक्स इंड कार्यक्रम के अंतर्गत व्यस्त चौराहों पर नागरिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक देहरादून निवेदिता कुकरेती, पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक देहरादून लोकेश्वर सिंह, तानजुन एसोसिएट के सुमित कुमार अग्रवाल, कैनबरा यूनिवर्सिटी व स्पोर्ट्स एजुकेशन डेवलपमेंट आॅस्ट्रेलिया (एसईडीए) के सदस्यों ने किया गया। Dehrdaun Police के सहयोग से यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक देहरादून निवेदिता कुकरेती ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि, इस तरह की पहल समाज के अन्य लोगों व चालकों को जानकारी देने का कार्य करती है। यह कार्यक्रम शहर के नागरिकों में सड़क व यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करने में अहम भूमिका निभाएगा। बाॅक्सिंग की पोशाक में ग्लब्स समेत स्कूली बच्चों द्वारा मुस्कुराते हुए राहगीरों से ’नियम मान मेरी जान’ कहकर उन्हें स्टाॅप लाइन के पीछे खड़े होने, लाल बत्ती पर रूकने, नियम पूर्वक वाहन चलाने का शिष्टाचार पूर्वक आहवाहन किया।

सभी दूनवासियों ने न केवल इस पहल का गर्मजोशी और मुस्कुराहट के साथ स्वागत किया बल्कि ट्रैफिक पुलिस द्वारा दिये गये स्लोगन ’नियम मान मेरी जान, हर मौसम हम देते जान’ पर भी गंभीरता से विचार किया। इस दौरान लोगों ने आने वाले समय में ट्रैफिक पुलिस के लिए अपने बर्ताव को शिष्ट रखने का भी प्रण लिया। चेहरे पर मुस्कुराहट लिए और बाॅक्सिंग ग्लव्स पहने मृदुभाषी बच्चों ने बड़ी सरलता व शालीनता से ट्रैफिक नियमों के उन पहलुओं को एक रोचक अंदाज में दूनवासियों को जानकारी दी।

अच्छे मन अच्छे वातावरण के तरफ एक अनूठी पहल

इस कार्यक्रम के दौरान तानजुन एसोसिएट द्वारा कंगारू बाॅक्सइंड पहल के अंतर्गत देहरादून के सभी ट्रैफिक कर्मियों को पल्यूशन मास्क, स्लिम बुक वाटर बाॅटल उनकी निस्वार्थ सेवा के लिए आभार स्वरूप वितरित किया। इसके अलावा दिलाराम बाज़ार चौक, घंटाघर, दर्शन लाल चौक व शहर के अन्य कई चौराहों पर गर्मी से बचने के लिए ओआरएस युक्त पानी की व्यवस्था की गयी।

ट्रैफिक वाॅर्डन द्वारा इस गतिविधि को सफलता पूर्वक देहरादून के चौराहों पर कार्यान्वित कर दून ट्रैफिक पुलिस व कंगारू बाॅक्सइंड के बच्चों ने ‘अच्छे मन अच्छे वातावरण‘ के तरफ एक अनूठी पहल की, व अपनी पर्यावरण प्रतिबद्धता को स्पष्ट किया। कंगारू बाॅक्सइंड प्रोग्राम डिपार्टमेंट आॅफ फाॅरेन अफेयर्स एंड ट्रेड द्वारा समर्थित कार्यक्रम है। उत्तराखंड में इसे एशियन स्पोर्ट्स पार्टनरशिप, तान्जुन एसोसिएट एलएलपी, कैन्बरा यूनिवर्सिटी, आॅस्ट्रेलियन बाॅक्सिंग एसोसिएट व स्पोर्ट्स एजुकेशन डेवलपमेंट आॅस्ट्रेलिया (एसईडीए) के सहयोग से कार्यान्वित किया जा रहा है।




यह एक नई पद्धति संशोधित बाॅक्सिंग हैं जो देहरादून व हरिद्वार जनपद में रहने वाले वंचित बच्चों और युवाओं को खेलने का एक अवसर प्रदान करता है। इस कार्यक्रम में तानजुन एसोसिएट के सुमित कुमार अग्रवाल, अंशुक गुप्ता, स्पोर्ट्स एजुकेशन डेवलपमेंट आॅस्ट्रेलिया की रेखा डे व सोनल कपूर ने अग्रणी व अहम भूमिका निभायी।

जरा इसे भी पढ़ें :