वैज्ञानिको का दावा, यह दवा खाये और बुढ़ापा दूर भगायें

AZITHROMYCIN Medicine
AZITHROMYCIN Medicine

वैज्ञानिको ने बुढ़ापे या बुढ़ापे की बिमारियों से बचाने वाली एंटीबायोटिक दवा ( AZITHROMYCIN Medicine ) तैयार करने का दावा कर दिया है। रिसर्च के अनुसार एजीथ्रोमाईसीन AZITHROMYCIN नामक एंटीबायोटिक मानव शरीर में मौजूद बेकार सेल खत्म करके नये सेहतमंद सेल सेल को बनाने की क्षमता रखती है।

ब्रिटेन की सील्फर्ड यूनिवर्सीटी में की जाने वाली एक रिसर्च में दावा किया गया है कि AZITHROMYCIN नामक एंटीबायोटिक बुढ़ापे के प्रभाव को कम करने में मददगार साबित हो सकता है।

इस क्रांतिकारी दवा के जरिये इंसानी शरीर में पुराने और बेकार सेल को खत्म करके नये और सेहतमंद सेल पैदा किये जा सकते हैं। रिसर्च के अनुसार खराब सेल ही कैंसर, दिल की बीमारी और पागलपन जैसी बीमारियों का कारण बनता हैं, लेकिन नई एंटीबायोटिक से पुराने सेल खत्म करके बुढ़ापे के असर खत्म किये जा सकते हैं।

नोट:- इसे प्रयोग में लाने से पहले अपने डाॅक्टर से सलाह जरूर ले।

जरा यह भी पढ़े