बाबा रामदेव अब शुरू करेंगे एक अनोखी मुहिम

Baba ramdev ki anokhi muhim
बाबा रामदेव अब शुरू करेंगे एक अनोखी मुहिम Baba ramdev ki anokhi muhim

हरिद्वार । योग और स्वदेशी का नारे देने वाले बाबा रामदेव अब एक अनोखी मुहिम (Baba ramdev ki anokhi muhim) शुरू करने जा रहे हैं। भारत को एक आध्यात्मिक शक्ति के रूप में उभरने के लिए रामदेव ने एक हजार संन्यासियों को दीक्षा देने का लक्ष्य बनाया है। इसकी शुरुआत 25 मार्च को रामनवमी के दिन से होगी। इस दिन पहले चरण में 85 धर्मशास्त्रियों को बाबा रामदेव ‘दीक्षा’ देंगे। सभी धर्मशास्त्रियों को इस राम नवमी के दिन होने वाले समारोह में अनुशासन से रहने की शिक्षा भी दी जाएगी।

जरा इसे भी पढ़ें : ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान कार्यशाला का आयोजन

वहीं दीक्षा लेने वाले सभी लोगों के रहने के लिए एक गांव भी विकसित किया जा रहा है। इस गांव को इस तरह से बनाया जा रहा है, जहां ये सभी धर्मशास्त्री आध्यात्मिकता के प्रति खुद को समर्पित करते हुए अपना जीवन जी सकें। हरिद्वार में पतंजलि केंद्र में ऋषिग्राम नाम से इसे विकसित किया जाएगा। इस ऋषिग्राम में रहते हुए ये सारे सन्यासी अपनी दीक्षा पूरी करेंगे। युवा सन्यासी बाबा रामदेव के उत्तराधिकारी के तौर पर काम करेंगे।

ये दीक्षा समारोह 21 से 25 मार्च तक चलेगा

ये दीक्षा समारोह 21 से 25 मार्च तक चलेगा। दीक्षा लेने के बाद ये सारे सन्यासी देश, समाज, अध्यात्म और हिन्दू धर्म के लिए अपना कार्य एक सन्यासी के तौर पर शुरू करेंगे। समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में बाबा रामदेव ने कहा है कि जनेऊ के लिए कहा जाता है कि इसे केवल ब्राह्मण ही पहनते हैं, लेकिन दीक्षा लेने के बाद इसे शूद्र भी पहन सकते हैं।

जरा इसे भी पढ़ें : प्रदेश के दूर-दराज के बच्चे शिक्षा ग्रहण करेंगे : सीएम

उन्होंने कहा, ‘ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य और शूद्र, हर कोई संन्यासी बनने के लिए हमारे पास आता है। ऐसा कहा जाता है कि जनेऊ केवल ब्राह्मण ही पहन सकते हैं, लेकिन हमने निम्न वर्ग के कई लोगों को यहां तक कि महिला संन्यासियों को भी जनेऊ पहनने के लिए कहा।

जरा इसे भी पढ़ें : सचिवालय व विधानसभा में ई-गेट पास सिस्टम शुरू