Baby drink tea
बहुत से लोग अपने बच्चो को चाय पीलाना ( Baby drink tea ) एक सधारण बात मानते हैं और यह सोचकर बच्चो को चाय पीलाते है कि पाचन क्रिया ठीक रहता हैं, एवं कमजोरी को दूर करता है, लेकिन बच्चो पर इसका अलग-अलग प्रभाव पडता है।
बहुत से घरो में लोग दूध की मात्रा ये सोचकर चाय में बढ़ा देते हैं कि इसी बहाने उनका बच्चा दूध पी लेगा, ऐसा सोचना गलत है। चाय पीना आज आम बात हो गई हैं आप कही भी जा रहे हैं तो सबसे पहले पानी और चाय को लोग पुछते है।
लेकिन आप का बच्चा बहुत ज्यादा चाय पीता हैं तो इसका प्रभाव उसके दिमाग, मांसपेशियों एवं नर्वस सिस्टम पर असर पड़ता इसके साथ ही ज्यादा चाय पीने से आपके बच्चे के शारीरिक विकास में रूकावट बन सकता है।