बेबी रानी मौर्य ने ली उत्तराखंड के राज्यपाल की शपथ

Baby Rani Maurya Takes Oath as the governor of uttarakhand
बेबी रानी मौर्य को राज्यपाल पद की शपथ लेते हुये ।
Baby Rani Maurya Takes Oath as the governor of uttarakhand

देहरादून। बेबी रानी मौर्य ने उत्तराखंड के सातवें राज्यपाल के रूप में शपथ ले ली है। रविवार शाम राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश राजीव शर्मा ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

रविवार दोपहर नई राज्यपाल आगरा से स्टेट प्लेन से देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उतरीं। यहां कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक व उच्च अधिकारियों ने राज्यपाल का स्वागत किया।

इसके बाद वह एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से जीटीसी हेलीपैड देहरादून के लिए रवाना हो गई। दोपहर में मनोनीत राज्यपाल बेबी रानी मौर्य देहरादून के लिए प्रस्थान किया। अपराह्न एक बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगी।

एयरपोर्ट पर उनका स्वागत आयुक्त गढ़वाल शैलेश बगोली और डीआइजी गढ़वाल अजय रौतेला ने किया। जौलीग्रांट एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर के जरिये वह जीटीसी हेलीपैड पहुंचे, जहां उनकी अगवानी जिलाधिकारी व एसएसपी देहरादून ने किया।

जरा इसे भी पढ़ें :