जब अजय देवगन स्टंट करते हुए मरते-मरते बचे

ajay-devgan

हो सकता है कि आपको विश्वास न आए कि बॉलीवुड स्टार अजय देवगन ने अपनी नई फिल्म ‘बादशाहो’ के लिए जीवन को दांव पर लगा दिया था। अपने करियर की शुरुआत से ही अजय देवगन अपने एक्शन सीक्वेंस खुद करना पसंद करते हैं और उनकी जल्द रिलीज होने वाली फिल्म बादशाहो के एक स्टंट के दौरान वह मरते-मरते बच्चे। इस बात का खुलासा फिल्म के निर्देशक मिलन लुथरिया ने एक साक्षात्कार के दौरान किया।
जरा इसे भी पढ़ें : जानिए क्यों एयरपोर्ट पर शाहरूख ने अपने छोटे बेटे को गोद में लेकर लगाई दौड़

उन्होंने बताया कि फिल्म के एक सीन में अजय देवगन को चलती हुई आर्मड गाड़ी के नीचे जाना था। इस संबंध में सभी एहतियाती कदम उठाए गए थे लेकिन वाहन और सड़क के बीच जगह इतना था कि अजय देवगन इसमें फिट आ जायेंगे, जबकि उनके चेहरे से कुछ इंच ऊपर ही कार के पार्ट्स लगे थे। और सबसे बड़ी चुनौती यह थी कि अजय देवगन को चलती गाड़ी से नीचे अपने पैर सड़क पर रख कर कुछ देर खींचकर बाहर लाना था और वाहन के सामने कैमरा की ओर देखते हुए चढ़ना था।
जरा इसे भी पढ़ें : जानिए किसने कीर्ति सेनन को पागल और खतरनाक महिला कहा?

निदेशक के अनुसार सबसे खतरनाक बात यह थी कि इस स्टंट की रिहर्सल नहीं होनी थी क्योंकि ऐसे दृश्यों को बार-बार करना टेंशन बढ़ाने का कारण बनता है। उनके अनुसार ‘मैं देख सकता था कि अजय देवगन सीमित जगह पर तंग होने का डर महसूस कर रहे हैं क्योंकि जगह कम थी जबकि पहियों और वाहन के ब्लेड शरीर से बहुत करीब थे। अभिनेता वैसे भी तंग स्थानों को पसंद नहीं करते लेकिन फिर भी उन्होंने कोई शिकायत नहीं की, मेरा दिल बुरी तरह धड़क रहा था लेकिन अजय ने अच्छा शॉट दिया’।
जरा इसे भी पढ़ें : दूसरों की ठुकराई फिल्म में अक्षय कुमार ने क्यों काम किया?

हालांकि फिल्म स्टाफ यह देखकर उस समय खौफजदा हो गया जब अजय देवगन को बाहर लाया गया तो पता चला कि उनकी लेदर की जेट कार में फंस गई थी। तब उन्हें एहसास हुआ कि इस जैकेट के बैगर अजय देवगन की जिंदगी जानलेवा साबित हो सकती थी लेकिन सौभाग्य से वे सुरक्षित रहे। इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है, जबकि यह दुनिया भर में एक सितम्बर को रिलीज किया जाएगा।