स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया गया Baisakhi festival
देहरादून। जीएमएस रोड स्थित ओलंपस हाईस्कूल में श्रद्धा व हर्षोल्लास के साथ बैसाखी पर्व (Baisakhi festival) मनाया गया। इस दौरान स्कूल परिसर में नृत्य, गायन व कविता पाठ आदि रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुये। कक्षा तीन से आठवी तक के छात्रों ने पंजाबी संस्कृति से जुडे कई कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
स्कूल के नन्हें मुन्ने छात्र-छात्राएं पंजाबी वेशभूषा में नजर आए। कार्यक्रम की शुरूआत ओलंपस हाई स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर कुनाल शमशेर मल्ला द्वारा दिये गये भाषण से हुयी। उन्होंने छात्रों को बैसाखी का महत्व बताते हुए भाईचारे का संदेश दिया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुये कक्षा छह से कक्षा आठ के छात्रों ने कविता पाठ किया, जिसमें बताया गया कि किस प्रकार सिखों ने अपने धर्म के लिए संघर्ष व समझौते किये।
उसके बाद कक्षा तीन से कक्षा छह के छात्रों ने शानदार नृत्य प्रस्तुत किया। इस अवसर पर ओलंपस हाई स्कूल की प्रिंसिपल अनुराधा मल्ला, स्कूल कोआॅर्डिनेटर सीमा डोरा, मनप्रीत सिंह सहित सभी टीचर्स, छात्र-छात्राएं व स्टाफ मेंबर्स उपस्थित रहे।