मुंबई । नए साल के जश्न के मौके पर बंगलुरु में लड़कियों के साथ छेड़छाड़ की शर्मनाक घटना को लेकर बाॅलीवुड में आक्रोश है। बाॅलीवुड की तमाम हस्तियों ने इस घटना की निंदा करते हुए सरकार से दखल की मांग की है। सलमान के पापा सलीम खान ने इस मामले में सीधे तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दखल देने की मांग करते हुए कहा है कि ऐसी शर्मनाक घटनाओं से सर झुक जाता है।
आमिर खान ने भी एक समारोह में इस घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि वह इससे स्तब्ध रह गए। सोशल मीडिया पर भी कई बाॅलीवुड सितारों ने इस घटना की निंदा की। साथ ही बाॅलीवुड ने इस मामले को लेकर महाराष्ट्र के समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी के बयान की भी निंदा की है। अबू आजमी ने इस मामले के हवाले से अकेली लड़कियों के घर से बाहर आने पर टिप्पणी की थी। बाॅलीवुड के सितारों ने अबू आजमी के बयान को महिलाओं की आजादी और अधिकारों के खिलापफ बताया और उनके खिलापफ भी एक्शन लेने की मांग की है।