चंडीगढ़ । हरियाणा के सिरसा में बैंक में लाखों पर हाथ आजमाने आए चारों को चिल्लर से काम चलाना पड़ा। बैंक के स्ट्राॅन्ग रूम के ताले को तोड़ पाने में नाकाम चोर तीस हजार के चिल्लर लेकर चलते बने। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार सिरसा के डेरा सच्चा सौदा स्थित ओरिएंटल बैंक आॅपफ काॅमर्स की ब्रांच में सोमवार की रात्रि में चोर सेंध लगाकर की घुस आये। चोरों ने बैंक के स्ट्राॅन्ग रूम में लगे दो ताले तो तोड़ दिए। लेकिन तीसरा ताला नहीं तोड़ पायें। जिससे निराश चोर बैंक के ड्रावर्स में रखे तीस हजार के सिक्के लेकर चलते बने। मंगलवार की सुबह चपरासी प्रेम कुमार बैंक पहुंचा। तो उसे बैंक में सेंध लगी मिली और अंदर की हालत देख उसने तत्काल पूरे मामले की जानकारी ब्रांच मैनेजर को दी। ब्रांच मैनेजर राजेन्द्र कुमार तत्काल मौके पर पहुंचे। बैंक का स्ट्राॅन्ग रूम नहीं खुलने पर उन्होंने संतोष की श्वास ली। मैनेजर के अनुसार उसमें आठ लाख रूपये थे। इसके बाद बैंक मैनेजर ने पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मैनेजर की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बैंक में मौका मुआयना के समय पुलिस ने कुछ तथ्य जुटाएं हैं। पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।