आईपीएल के शुरुआती मुकाबले नहीं खेल पाएंगे गुप्टिल

Batsman Martin Guptill

नई दिल्ली। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें सीजन के शुरुआती मुकाबले नहीं खेल पाएंगे। गुप्टिल सुरेश रैना की टीम गुजरात लायंस से खेल रहे हैं। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के फीजियो टाॅमी सिमसेक ने कहा, श्इस समय गुप्टिल बिल्कुल भी सही नहीं है एवं अगर उनकी मांस-पेशियों की चोट और भी गंभीर हो गई, तो यह उनके भविष्य के लिए खतरा बन सकती है।

हमने एक कार्यक्रम तय किया है और उनके स्वास्थ्य सुधार पर करीबी तौर से निगरानी रखी जाएगी।श् पिछले कुछ माह से चोटिल रहे गुप्टिल ने हाल ही में वापसी करते हुए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए चैथे एकदिवसीय मैच में नाबाद 180 रनों की पारी खेली थी, लेकिन लंबे समय तक अपनी फाॅर्म में बने रहने और आगामी मुकाबलों के लिए उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है।

गुप्टिल इस कारण न्यूजीलैंड सत्र और पांच अप्रेल से शुरू हो रहे आईपीएल-10 के शुरुआती मुकाबले नहीं खेल पाएंगे। उल्लेखनीय है कि न्यूजीलैंड के इस सलामी बल्लेबाज को गुजरात लाॅयन्स की टीम ने उनकी आधार कीमत 50 लाख रुपये में खरीदा था।