पटना । बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने 500 और 1000 के नोट को बंद करने कनमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्णय का स्वागत करते हुए बुधवार को कहा कि कालाधन को रोकने के लिए लिए गए सभी फैसले में वे प्रधानमंत्री के साथ हैं । प्रधानमंत्री के कल लिए गए इस फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए राजद नेता श्री यादव ने कड़े शब्दों में कहा कि यदि सरकार कालाधन और भ्रष्टाचार पर रोक लगाना चाहती है तो उसे कैश (रुपये) का लेनदेन पर भी पूरी तरह से रोक लगा देनी चाहिए।
कालाधन समाप्त करने और भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के प्रयासों पर केंद्र सरकार से एक कदम आगे बढ़ते हुए तेजस्वी यादव ने कलाधन को छुपाने के लिए उसे सोने में परिवर्तित करने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई करने की मांग की । उन्होंने कहा कि सोना में परिवर्तित हो रहे कालेधन पर भी अविलम्ब रोक लगनी चाहिए । श्री यादव ने कहा कि केंद्र सरकार के कल के निर्णय से आम जनता को जो थोड़ी बहुत परेशानी हो रही है उसका भी यथाशीघ्र समाधान किया जाना चाहिए ।