मैक्सिको व सेंट्रल अमेरिका के लोग इस पक्षिया को ओसेटेड टर्की (पावो) के नाम से जानते हैं। इन पक्षियों को हजारों की संख्या में मार्च से मध्य अप्रैल की बीच देखा जाता है मोर की तरह दिखने वाली इन पक्षियों में नर पक्षी का वजन लगभग पांच किलो व मादा पक्षी का वजन साढ़े तीन किलो के आसपास होता है।
जरा इसे भी पढ़ें : जानिए अगर कुत्ते हमला करे दें तो कैसे बचना चाहिए
यह पक्षी हर साल मार्च से मध्य अप्रैल के बीच मेटिंग सीजन के दौरान देखे जाते हैं। ओसेटेड टर्की दिखने में बिलकुल मोर की तरह होते हैं। इन पक्षियों की खासियत तोतों की भांति सीटी व विभिन्न प्रकार की आवाजें निकालनी की होती है|
जरा इसे भी पढ़ें : जानिए कुत्ते टांग उठाकर सुसु क्यों करते हैं
खासतौर पर यह पक्षी मधुर सीटियों को निकाल कर अपनी बिरादरी के अन्य पक्षियों को मेटिंग सीजन के दौरान रिझाते हैं। यह पक्षी भी अन्य मोरो की तरह इनका भारी वजन होने के कारण दूर तक नही उड़ सकती है।
जरा इसे भी पढ़ें : बीच सड़क पर गधे ने किया ऐसा काम कि मालिक को देना पड़ा 4 लाख रूपये