देखिए फिल्म भूमि में राहत फतेह अली खान का बेहद खूबसूरत गाना

Bhoomi

बाॅलीवुड अदाकार संजय दत्त की वापसी का लोगो को बेसब्री से इंतिजार है, जो बहुत जल्द फिल्म भूमि के साथ सिलवर स्क्रीन पर अदाकारी के जौहर दिखाते नजर आएँगे। इस फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रीलीज किया गया, जिसे देखकर महसूस हो रहा है कि फिल्म काफी गंभीर विषय पर बनी है।
जरा इसे भी पढ़ें : देखिए बादशहों का दिल को छू लेने वाला तीसरा गाना

अब उस का एक गाना भी दर्शकों के लिए पेश कर दिया गया जो फिल्म की रीलीज का इंतिजार और बढ़ा रहा है। ‘लग जा गले’ नामक गाना बेहद खूबसूरत संगीत के साथ बनाया गया, जिसे राहत फतह अली खान ने गाया है, इस गाने को प्रिया सारिया ने लिखा है, जिसकी कंपोजीशन जिगर और सचिन ने किया है।

‘लग जा गले’ सुनकर ऐसा महसूस हो रहा है कि जैसे ये गाना पिछली कामयाब गाने लग जा गले का रीमिक्स होगा, जिसे लीजैंडरी गायक लता मंगेशकर ने गाया था, लेकिन इन दोनों गानों में कोई भी चीज समानता नहीं हैं।
जरा इसे भी पढ़ें : जानिए करण जौहर, आमिर खान के साथ क्यों नहीं करते काम

फिल्म भूमि का ट्रेलर 10 अगस्त को जारी किया गया था जबकि फिल्म अगले महिने 22 सितंबर को रीलीज की जाएगी। भूमि की निर्देशक उमंग कुमार ने दी हैं, जबकि फिल्म को भुषण कुमार, संदीप सिंह और उमंग कुमार ने प्रोड्यूस किया है।

फिल्म में संजय दत्त के इलावा अदिती राव हैदरी, सिद्धांत गुप्ता और शरद केलकर ने मुख्य किरदार अदा किए हैं।
भूमि का किरदार अदिती राव हैदरी ने अदा किया है, जो फिल्म में संजय दत्त की बेटी बनी हैं, बाप और बेटी के इर्द-गिर्द घूमनी वाली इस फिल्म की कहानी संदीप सिंह ने लिखा है।
जरा इसे भी पढ़ें : सस्पेंस खत्म बाहूबली की हीरोइन होगी यह फेमस अभिनेत्री