आज के दौर में दिल की बीमारी आम हो चुकी है और बेहद खतरनाक स्थिति का रूप ले चुकी है। अक्सर लोगों को लगता है कि इस बीमारी के कोई संकेत नहीं होता, लेकिन यह वास्तविकता नहीं है। हार्ट अटैक की कई आम लक्षण हैं लेकिन स्ट्रोक के शिकार बनने वाले अक्सर व्यक्ति इन लक्षणों से अनभिज्ञ होते हैं, यहाँ तक कि देर हो जाती है।
अक्सर रोगियों में जब ये लक्षण दिखाई देते हैं लेकिन वह उन्हें अनदेखा कर देते हैं और इलाज नहीं करवाते। ऐसा करना आत्महत्या के बराबर होता है। हम यहाँ आपको कुछ ऐसी बात बतायेंगे जो दिल का दौरा पड़ने से एक महीने पहले ही लक्षण दिखाई देने लगता हैं और उनकी समय रहते सही इलाज करवाया जा सकता है और हार्ट अटैक से सुरक्षित रहा जा सकता है।
चक्कर और सांस लेने में कठिनाईः-
आप अस्थमा के मरीज नहीं हैं लेकिन फिर भी आपको सांस लेने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है या फिर चक्कर आते हैं तो ये लक्षण कुछ बीमारियों की ओर संकेत करते हैं, जिनमें से एक दिल का दौरा भी है। चक्कर आना दिल के दौरे और दिल की बीमारियों के आम लक्षण है विशेषकर तब जब आप चक्कर के साथ सांस लेने में दिक्कत भी हो रही हो।