प्रेमी के साथ मिलकर पिता की कर दी हत्या Beti ne ki Pita ki hatya

Beti ne ki Pita ki hatya
प्रेमी के साथ मिलकर पिता की कर दी हत्या Beti ne ki Pita ki hatya

हरिद्वार । पिता की हत्या के आरोप में पथरी पुलिस ने बेटी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है। पुलिस की पूछताछ में दोनों ने अपना अपराध कबूल किया है। बेटी को डर था कि उसके पिता उसके प्रेमी के साथ उसकी शादी नहीं होने देंगे। जिससे दोनों ने साथ मिलकर पिता की सोए में हत्या कर दी थी। आरोपी प्रेमी मृतक के यहां नौकर था। मामला 27 फरवरी की रात 12 बजे का था।

पुलिस को मामले को सुलझाने में नौ दिन का समय लग गया। आरोपियों के कब्जे से हत्या में शामिल फावड़ा, तमंचा, खोखा कारतूस, मोबाइल फोन समेत खून से सनी जीन्स की पैंट को बरामद किया है। हादसे की रात नौकर राम किशोर ने आकर प्रमोद (50) के परिजनों को झगड़ा होने की जानकारी दी थी। जानकारी मिलने पर परिजन जब खेत में प्रमोद को देखने पहुंचे। तो वह वहां उन्हें मरा हुआ मिला।

जरा इसे भी पढ़ें : शादी का झांसा देकर दुष्कर्म , मुकदमा दर्ज

राम किशोर ने परिजनों को बताया था कि प्रमोद का कुछ अज्ञात लोगों के साथ झगड़ा हो रहा है। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो प्रमोद के मुंह और नांक से खून बह रहा था। पूछताछ में राम किशोर के बयानों ने पुलिस को सोचने को मजबूर कर दिया। पुलिस ने गुप्त तरीके से राम किशोर की जांच करने के साथ ही मृतक के परिजनों से भी पुछताछ शुरू कर दी। साथ ही कुछ मोबाइल नंबरों को सर्विसलांस पर लगा दिया।

नौकर राम किशोर का मृतक की बेटी के साथ चल रहा था प्रेम प्रसंग 

तीन दिन पहले पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर की हड्डी टूटने पर हत्या का मामला बना। मामले का खुलासा करते हुए पथरी थाना प्रभारी दीपक कठैत ने कहा कि नौकर राम किशोर का मृतक की बेटी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। पूर्व में बेटी का किसी ओर के साथ प्रेम प्रसंग था। इसका पता चलने पर पिता प्रमोद ने बेटी की बहुत पिटाई की थी। अब बेटी को डर था कि जब राम किशोर से शादी की बात करेगी तो उसके पिता शादी नहीं होने देंगे और उसकी फिर से पिटाई होगी। नौकर रामकिशोर भी शादीशुदा है, लेकिन उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई है।

आरोपी राम किशोर ने पुलिस को जब सच उगला तो पुलिस ने प्रमोद की बेटी को भी गिरफ्तार कर लिया। दोनों ने कहा कि हादसे की रात को जब प्रमोद खेत में सो रहा था तो उसने पहले तमंचे से प्रमोद पर फायर किया, लेकिन फायर मिस होने पर उसने पास पड़े फावड़े के पीछे वाले हिस्से मूंड से प्रमोद के सिर पर वार कर दिया, मौके पर ही प्रमोद की मौत हो गई।

जरा इसे भी पढ़ें : 7 वर्षीय बालक की नृशंस हत्या कर शव फैंका
जरा इसे भी पढ़ें : बच्चे की चाह में महिला की गई जान