बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए बजट की कोई कमी नहीं

Better healthcare

Better healthcare

देहरादून। Better healthcare उच्च शिक्षा राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार धन सिंह रावत ने कहा कि श्रीनगर गढ़वाल क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ करने के लिए सरकार हर संभव कोशिश कर रही है।

कोरोना संक्रमण को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में सभी चिकित्सा केंद्रों को अपग्रेड करते हुए आवश्यक सुविधाएं जुटाई जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार बेहत्तर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए बजट की कोई कमी नहीं होने देगी।

श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को लेकर मंत्री धन सिंह रावत ने विधानसभा स्थित अपने कार्यालय में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक ली।

इस दौरान उन्होंने कहा कि श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत अस्पतालों में चिकित्सा संसाधन और उपकरणों की उपलब्धता, चिकित्सकों की कमी और निर्माणाधीन हेल्थ वैलनेस सेंटर्स की जानकारी ली।

स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों को समाधान किया जाए

उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि क्षेत्र में स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों को समाधान किया जाए। धन सिंह रावत ने दिए कि जिन अस्तपालों में चिकित्सकों और अन्य स्टाफ और सफाईकर्मियों की कमी है वहां तत्काल तैनाती सुनिश्चित की जाए।

निर्माणाधीन हेल्थ वैलनेस सेंटर्स की समीक्षा के दौरान डॉ. रावत ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पौखाल, पल्लीसैंण, चौरीखाल और जसपुर में हेल्थ वैलनेस सेंटर्स के लिए भूमि उपलब्ध करा दी जाएगी।

इसके अलावा उन्होने कहा कि पाबौं, खिर्सू और थलीसैंण विकासखंडों में जहां भी विभागीय भवन उपलब्ध हैं वहां भी वैलनेस सेंटर्स शुरू किये जाय। ताकि वर्तमान परिस्थियों में स्थानीय लोगों वैलनेस सेंटर्स पर आवश्यक चिकित्सा सुविधा मिल सके। बैठक में उन्होने एनएचएम के तहत संचालित स्वास्थ्य योजनाओं की भी समीक्षा की।

जरा इसे भी पढ़ें

छोटे मन से कोई बड़ा नहीं होता, टूटे मन से कोई खड़ा नहीं होता
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत गैरसैंण के भूमिधर बने
एग्रो क्लस्टर स्थापित करने के लिए प्रभावी ढंग से कार्य किया जाय : सुबोध उनियाल