वैसे तो कुत्तों और मनुष्यों का आपस में कोई संबंध नहीं, लेकिन दुनिया के करोड़ो लोग कुुत्तों को बड़े शौक से न सिर्फ पालते हैं, बल्कि उनकी शानदार जिंदगी और अच्छी सेहत का ध्यान भी रखते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुत्तों का मनुष्य के सेहतमंद रहने यहां तक कि मनुष्य की मौत से भी गहरा संबंध हैं।
जीं हां, यूरोपीय देश स्वीडन में होने वाले एक दिलचस्प शोध में यह बात सामने आई है कि जो लोग कुुत्तों को पालते हैं, वह उन लोगो के मुकाबले ज्यादा लम्बी और सेहतमंद जिंदगी गुजारते हैं जो जानवरो को नही पालते।
जरा इसे भी पढ़ें : पित्ताशय से पथरी को निकालने के लिए पीये इस फल का जूस नहीं पड़ेगी आॅपरेशन की जरूरत
साइंस जनर्ल ‘नेचर’ में प्रकाशित अनुसंधान रिपोर्ट के मुताबिक, स्वीडन के विशेषज्ञों ने वर्ष 2001 से 2012 तक 40 से 80 साल के लोगो की सेहत और जिंदगी की तुलना उन लोगो से की जो कुत्तों को पालते थे। जिन 40 से 80 वर्ष की उम्र के लोगों का कुत्तें पालने वाले लोगो से तुलना किया गया, उनका डेटा स्वीडन के नेशनल रजिस्ट्रार संस्थान से हासिल किया गया था, जो देशभर के अस्पतालों का रिकार्ड जमा करता है।
विशेषज्ञों ने कुत्ते पालने वाले लोगों का आम लोगों की सेहत और जिंदगी के तुलना की। विशेषज्ञों ने दोनो ग्रुपों के लोगों की गतिविधियों का भी जायजा लिया। परिणाम से पता चला कि जो लोग कुत्तों को पालते हैं, वह आम लोगो की तुलना ज्यादा गतिविधि या सक्रिय रहते हैं, जिस वजह से उनमें बीमारियो के पैदा होने की संभावना कम रहती है।
जरा इसे भी पढ़ें : क्या सही में मछली खाने के बाद दूध पीना बहुत हानिकारक होता है खुद पढ़ लीजिए सच्चाई
विशेषज्ञों के मुताबिक कुत्तों को पालने वाले लोग सक्रिय रहने की वजह से दिल की बीमारियों से भी कम पीड़ित रहते हैं, जबकि आम लोगों की तुलना ज्यादा लम्बी जिंदगी भी जीते हैं। रिपोर्ट से पता चलता है कि कुत्तों को पालने वाले लोगों में आम लोगों की तुलना मौत का खतरा 33 प्रतिशत कम हो जाता है, जबकि ऐसे लोगों में मौत का कारण बनने वाले दिल की बीमारी भी 36 प्रतिशत कम हो जाते हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक कुत्तें पालने वाले लोगों में जानवर न पालने वाले लोगों की तुलना हार्ट अटैक के भी 11 प्रतिशत संभावना कम हो जाते हैं। इससे पहले ब्रिटिश में होने वाले एक रिसर्च में भी यह बताया गया था कि कुत्तों को अपने साथ आॅफिस ले जाने वाले लोग उन लोगों के मुकाबले ज्यादा सेहतमंद रहते हैं, जो आॅफिस में कोई जानवर साथ नहीं ले जाते। रिसर्च में बताया गया था कि जो लोग अपने साथ कुत्तों को ले जाते हैं, उन्हें कुत्तों को टहलाने के बहाने आॅफिस से बाहर जाने, उन्हें खिलाने और टहलाने का मौका मिलता है, जिससे उनकी सेहत भी अच्छी होती है।
जरा इसे भी पढ़ें : ब्रेन स्ट्रोक आने से पहले इन संकेतो को न करें नजरअंदाज