मुख्यमंत्री ने भजन गीत ‘नन्दलाला‘ के यू ट्यूब चैनल रासो फिल्मस पर किया लांच

Bhajan song nandlala
भजन गीत ‘नन्दलाला‘ के यू ट्यूब चैनल लांच करते सीएम।

Bhajan song nandlala

देहरादून। Bhajan song nandlala मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास में रविवार को जन्माष्टमी महोत्सव के उपलक्ष्य में सचिवालय संघ के तत्वाधान में समीक्षा अधिकारी राकेश महर द्वारा लिखित व अभिनय किये गये भजन गीत ‘‘नन्दलाला‘‘ का यू ट्यूब चौनल रासो फिल्मस पर लांच किया।

उक्त गीत को समीक्षा अधिकारी राकेश महर एवम् पर्यटन विभाग में अनुभाग अधिकारी वंदना असवाल द्वारा स्वर दिया गया है। गीत में संगीत रूहान भारद्वाज द्वारा दिया गया है तथा निर्देशन मोहित सिलवाल ने किया है।

गीत को नये परिधानो मे उत्तराखण्ड के पहनावे के साथ प्रस्तुत किया गया है, जो कि ब्रजभूमि एवं उत्तराखण्ड की संस्कृति को जोड़ने का कार्य करती है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुभकामनाएं देते हुए गीत संगीत व फिल्मांकन की सराहना करते हुए आगे भी अपनी संस्कृति एवं धर्म तथा पर्यटन पर आधारित गीतों को बनाए जाने हेतु जोर दिया।

इस अवसर पर सचिवालय संघ के अध्यक्ष दीपक जोशी, महासचिव विमल जोशी, गीत के कलाकार के रूप में किरन सिंह, रूहान भारद्वाज, कुलदीप भारद्वाज, बाल कलाकार टिम्मो भी मौजूद रहे।

जरा इसे भी पढ़े

कबूतरबाजी गिरोह का पर्दाफाश, महिला सहित तीन गिरफ्तार
उत्तराखंड में दिखा फैशन वीक का जलवा
सुभारती अस्पताल में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन