सऊदी अरब में दुनिया के सबसे बड़े होटल के निर्माण की योजना पर फिर से काम शुरू करने की योजना बनाई गई हैए जिस पर काम काफी समय से रुका हुआ था। यह होटल जिसे अबराज कदाई का नाम दिया गया हैए जब निर्माण होगा तो 10 हजार कमरों के साथ शामिल होगाए जबकि यह 14 लाख वर्ग मीटर फैला होगा। दस हजार कमरों के साथ इस होटल में 70 रेस्टोरेंट द्वारा एक बड़ा शॉपिंग मॉल और शानदार बॉलरूम भी होगा।
जरा इसे भी पढ़ें : रूसी राष्ट्रपति पुतिन मर्दाना ताकत बढ़ाने के लिए करते हैं ये कार्य जो आजतक किसी पुरूष ने नहीं किया होगा
इस होटल के निर्माण पर सऊदी सरकार की ओर से 3.5 अरब डालर (लगभग 2.3 खरब रुपए से अधिक) खर्च किए जाएंगे। इस होटल का निर्माण वित्तीय कठिनाइयों के कारण रूक गई थी लेकिन अब अब सरकार ने पर्यटन उद्देश्यों के लिए रणनीतिक आर्थिक योजनाओं में इसे शामिल करके इसका निर्माण जल्द ही फिर से शुरू करने का फैसला किया है। सऊदी बिन लादेन ग्रुप इस निर्माण को पूरा करेगा जो वित्तीय संकट से जूझ रहा था लेकिन अब वह सब ठेकेदार से पेशकश माँग रहा है जो कि सितंबर तक जमा होंगे।
सऊदी सरकार 2020 तक मक्का में हज यात्रियों की संख्या पच्चीस लाख तक बढ़ाना चाहती है और यह योजना इस संबंध में महत्व रखता है। इस होटल के उद्घाटन की तारीख तो अबतक सामने नहीं आ सकी लेकिन उसे पूरा होने में कम से कम ढाई साल का समय लग सकता है। इस होटल का डिजाइन एक अंतरराष्ट्रीय कंपनी दारालाहिन्दसह ने तैयार किया है। यह होटल दुनिया की सबसे बड़ी मस्जिदए मस्जिद हराम से दो किलोमीटर दूर स्थित होगा जहां हज या उमरा के लिए हर साल लाखों मुसलमान दुनिया भर से आते हैं।
जरा इसे भी पढ़ें : वह मुसलमान महिला जिसके लिए ईरानी अखबारों ने अपनी बरसों पुरानी परंपरा तोड़ी
यह होटल आवाम के लिए खोला जाएगा मगर उसकी पाँच मंजिलें सऊदी शाही परिवार के लिए रिजर्व होंगी। यह होटल इतना बड़ा होगा कि इसके सामने ज्यादातर शहर या कस्बे भी छोटे महसूस होंगे। इस होटल में 12 टावरों होंगे जिनमें से 10 में 4 सितारा होटल लग्जरी होगी जबकि दो फाइव स्टार होटल की सुविधा होंगी और वे महत्वपूर्ण व्यक्तियों के लिए रिजर्व होंगे।
जरा इसे भी पढ़ें : मस्जिद पर फायरिंग, 8 लोग घायल