मशहूर रियलिटी टीवी शो ‘बिग बॉस 11’ का सबको इंतजार हैं, और इस शो के शुरू होने में बस कुछ ही दिन बाकी रह गया है। बिग बॉस भारत के अलावा पाकिस्तान, खाड़ी देशों, अमेरिका और यूरोप में भी लोकप्रिय है।
जरा इसे भी पढ़ें : सलमान खान को मिला ब्रिटिश हाउस ऑफ कॉमन्स का सम्मान
बिग बॉस का इस बार 11वां सीजन होगा, इस शो को सप्ताह में दो बार प्रसारित किया जाता है। बिग बॉस को मशहूर टीवी चैनल ‘कलर टीवी’ पर प्रसारित किया जाता है, इस शो में शामिल होने वाले कई अभिनेत्रीयां और अभिनेता फिल्म उद्योग के प्रसिद्ध सितारे बन चुके हैं।
जरा इसे भी पढ़ें : सलमान और संजय दत्त ने गले लग कर सारे गिले शिकवे भुला दिए
सलमान खान इस बार लगतार शो की 8वीं बार मेजबानी कर रहे हैं। सल्लू भाई ‘बिग बॉस 4’ से लेकर अब तक शो को होस्ट करते आ रहे हैं, और अब बिग बॉस और दबंग हीरो का साथ अविभाज्य बन चुका है। दर्शकों को न सिर्फ इस शो को देखने का इंतजार रहता है, बल्कि वह इस शो में शामिल मेहमानों और मेजबान की तरफ से लिये जाने वाले फीस समेत शो से संबंधित अन्य विवरण जानने के लिए भी बेताब रहते हैं।
Don’t miss out on any gossip! Retweet this tweet & get a #BBAlert tune-in reminder for #BB11 First Day First Show straight in your inbox! pic.twitter.com/YzmTEbnrYR
— COLORS (@ColorsTV) September 25, 2017
‘बिग बॉस 11’ में मेजबानी करने वाले सलमान खान की फीस को लेकर काफी दिनों से अटकले जारी थी, लेकिन अब उनकी तरफ से लिये जाने वाले फीस की पुष्टि हो गई है। टेलीचक्र डॉट कॉम ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि सलमान खान ‘बिग बॉस 11’ के एक एपिसोड के लिए 11 करोड़ रुपये फीस लेंगे। इसलिए सलमान खान को सप्ताह में 22 करोड़ मिलेंगे।
जरा इसे भी पढ़ें : जानिए सलमान खान को किस अभिनेता ने ‘हीन भावना’ का एहसास कराया?
इतना फीस लेने के बाद, सलमान खान टीवी पर सबसे अधिक फीस लेने वाले बाॅलीवुड स्टार भी बन जायेंगे। इससे पहले, शो की मेजबानी के लिए सलमान खान को 8 करोड़ रुपये का फीस दिया जा रहा था। ख्याल रहे कि ‘बिग बॉस 11’ 1 अक्टूबर से शुरू होगा, इस बार इस शो की थीम ‘पड़ोसन’ रखी गई है।