आपस में भिड़े भाजपाई व कांग्रेसी

BJP-and-Congress
पुलिस के साथ भिड़ते कांग्रेसी व भापर्जाइएं।
किच्छा। रोडवेज बस स्टैंड की सरकारी भूमि पर भाजपा जनप्रतिनिधि द्वारा कब्जा करने के प्रयास संबंधी लाउडस्पीकर के माध्यम से कांग्रेसियों द्वारा नगर में करायी जा रही मुनादी को लेकर भाजपाई व कांग्रेसी आपस में भिड़ गये। इस दौरान कोतवाली में भाजपाइयों व कांग्रेसियों के बीच जमकर गाली गलौच हो गयी जिसके बाद कांग्रेसियों द्वारा लगातार हंगामा जारी रखने पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर कांग्रेसियों को कोतवाली से खदेड़ दिया। इस दौरान पुलिस ने कांग्रेस प्रदेश महासचिव हरीश पनेरु को हिरासत में लेकर गिरफ्तार कर लिया। भाजपाइयों व कांग्रेसियों के बीच हुये विवाद के बाद कोतवाली में अन्य चौकी व थानों से स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिये फोर्स बुलानी पड़ी। मामले की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक सहित तमाम वरिष्ठ अधिकारी किच्छा कोतवाली पहुंच गये।
जानकारी के अनुसार कांग्रेसियों द्वारा लाउड स्पीकर के माध्यम से रिक्शे से मुनादी करायी जा रही थी कि भाजपा के जनप्रतिनिधि द्वारा सरकारी भूमि पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। इसी बिंदु को लेकर कांग्रेसियों की एक बैठक कार्यालय पर की जायेगी। भाजपाइयों के खिलाफ करायी जा रही मुनादी की सूचना पर भाजपाइयों ने एसडीएम नरेश चंद दुर्गापाल व पुलिस क्षेत्राधिकारी हिमांशु शाह को फोन पर मामले से अवगत कराते हुये मुनादी कर रहे रिक्शे को जब्त करने की मांग की । पुलिस द्वारा रिक्शा जब्त करने की सूचना पर कांग्रेस प्रदेश महासचिव हरीश पनेरु व युवा व्यापार मंडल अध्यक्ष दुर्गेश गुप्ता के नेतृत्व में तमाम कार्यकर्ता कोतवाली पहुंचे और रिक्शे को छोडने की मांग की। इसी बीच विधायक राजेश शुक्ला व भाजपा मंडल अध्यक्ष लवी सहगल के नेतृत्व में दर्जनों भाजपाई तहरीर देने कोतवाली पहुंच गये। भाजपाइयों व कांग्रेसियों के आमने सामने होने से मामला तूल पकड़ गया और दोनों के बीच विवाद के बाद गाली गलौच शुरु हो गयी।
विवाद अधिक होने के बाद दोनों पक्षों में नौबत हाथापाई तक पहुंचे गयी तथा दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी शुरु कर दी जिससे कोतवाली में अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया। सीओ हिमांशु शाह व एसएसआई जसवंत सिंह ने कांग्रेसियों को शांत कराने का प्रयास किया परंतु वे नहीं माने जिसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर कांग्रेसियों को कोतवाली से खदेड़ दिया भाजपा मंडल अध्यक्ष लवी सहगल ने कांग्रेसियों पर भ्रामक व गलत मुनादी कर भाजपा जनप्रतिनिधियों व पार्टी को बदनाम करने की तहरीर सौंपते हुये पुलिस से कार्यवाही की मांग की। इस दौरान कुछ ही देर में दर्जनों भाजपाइयों का जमावड़ा कोतवाली में लग गया। कुछ देर बाद कांग्रेसी पुनरू कोतवाली गेट पर पहुंचे गये और हंगामा कराने लगे। इसी बीच कोतवाली पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पिंचा व रुद्रपुर सीओ सिटी स्वतंत्र कुमार ने कोतवाली गेट पर कांग्रेसियों को शांत कराने का प्रयास किया परंतु वे नहीं माने।
कोतवाली गेट पर कांग्रेसी पुलिस के आला अधिकारियों से ही भिड़ गये जिसके बाद पुलिस ने कांग्रेस प्रदेश महासचिव हरीश पनेरु को जबरन पुलिस जीप में डालकर हिरासत में ले लिया और कांग्रेसी नेता को पंतनगर थाने ले गयी । कांग्रेसी नेता को गिरफ्तार किये जाने से मौके पर भगदड़ मच गयी और पुलिस ने हंगामा कर रहे अन्य कांग्रेसियों को खदेड दिया। एएसपी देवेंद्र पिंचा ने कहा कि किसी सूरत में माहौल खराब करने वाले लोगों को बख्शा नहीं जायेगा। उन्होंने मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही किये जाने की बात कहीं। इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता ओम प्रकाश दुआ, भाजपा मंडल अध्यक्ष लवी सहगल, धर्मराज जायसवाल, विपिन जल्होत्रा, अक्षय अरोरा, ओम तनेजा, ताहिर अहमद, हेमू यादव, राजेश तिवारी, आशीष तिवारी, मुकेश कोली, संदीप अरोरा, अभिषेक सक्सेना, रईस अहमद बरकाती, प्रदीप अरोरा , गोल्डी गौराया, अभिषेक तिवारी आदि मौजूद थे।