BJP leader Mukesh Bora’s property will be confiscated
- रेप केस में है आरोपी, पुलिस ने मुनादी कर चस्पा किया नोटिस
- 376 व पॉक्सों एक्ट की धारा में है नामजद
- महिला से शारीरिक शोषण व उसकी 12 साल की बेटी से छेड़छाड़ में बनाया गया है आरोपी
- दुग्घ संघ के अध्यक्ष रहते हुए किया महिला से दुष्कर्म
हल्द्वानी। BJP leader Mukesh Bora’s property will be confiscated महिला से दुष्कर्म और उसकी बेटी से छेड़छाड़ के मामले में धारा 376 और पॉक्सो एक्ट के तहत आरोपित दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। मुकेश बोरा के खिलाफ पॉक्सो कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद से पकड़ने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है।
पुलिस ने फरार चल रहे मुकेश बोरा पर शिकंजा और कस दिया है। पुलिस अब बोरा की संपत्ति कुर्क करने की तैयारी में है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने धारा 82 के तहत नोटिस चस्पा कर मुनादी कराई है। पुलिस क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी ने बताया मुकेश बोरा की धरपकड़ के लिए पुलिस की पांच टीमें लगी हुई हैं।
मुकेश बोरा के करीबियों से भी पूछताछ की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। धारा 82 के तहत नोटिस चस्पा कर मुनादी कराई है। पुलिस के पास सरेंडर नहीं करने की स्थिति में न्यायालय के आदेश पर संपत्ति कुर्क की कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है एक सितंबर को लालकुआं थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाली एक महिला ने दुग्ध संघ के अध्यक्ष पर नौकरी परमानेंट करने के नाम पर उसका तीन सालों से शारीरिक शोषण और उसकी 12 साल की बेटी के साथ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया था।
लालकुआं कोतवाली पुलिस ने मामले में बोरा धारा 376 और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। इसके अलावा मुकेश बोरा के चालक कमल बेलवाल पर धारा 506 के तहत केस दर्ज है। पुलिस क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी ने बताया कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद सपंति कुर्की करने की कार्रवाई की जाएगी।
जरा इसे भी पढ़े
दुष्कर्म पीड़िता ने भाजपा नेता पर लगाया नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ का आरोप
उत्तराखंड भाजपा नेताओं पर कथित बलात्कार का आरोप, जबकि चमोली जिले में भड़काऊ नारे के बीच छेड़छाड़ के आरोप में मुस्लिम दुकानों में तोड़फोड़, सीएम धामी का चयनात्मक आक्रोश
कांग्रेस ने लगाए दुग्ध संघ पर गंभीर आरोप