BJP leader Sandeep karki shot dead
रुद्रपुर। BJP leader Sandeep karki shot dead रुद्रपुर में अवैध खनन को लेकर जनपद में लगातार एक दूसरे के ऊपर फायरिंग की घटना आम हो गई है। शांतिपुरी क्षेत्र में खनन के विवाद को लेकर एक शख्स ने भाजपा नेता व खनन का कारोबार करने वाले संदीप कार्की को गोली मार दी। जिन्हें परिजन अस्पताल ले गए।
जहां से संदीप की हालत गंभीर देख उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। हायर सेंटर में संदीप कार्की की मौत हो गई। घटना अवैध खनन को लेकर हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
एसएसपी मंजूनाथ टीसी के अनुसार ललित मेहता के साथ संदीप कार्की का विवाद हुआ था। डंपर खड़ा करने को लेकर हुए विवाद में ललित मेहता ने संदीप कार्की को गोली मार दी।
एसएसपी का कहना है कि वो तत्काल मौके पर पहुंचे। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार ललित मेहता ने जब संदीप कार्की को गोली मारी तब उसके परिवार के लोग भी उसके साथ मौजूद थे।
पुलिस का कहना है कि वो जल्द इस मामले में एक्शन लेंगे और आरोपी ललित मेहता को जल्द से जल्द गिरफ्तार करेंगे। पुलिस टीमें ललित मेहता और उसके परिजनों को तलाश रही हैं।
जरा इसे भी पढ़े
नशा तस्करी के आरोप में एसटीएफ ने वकील को किया गिरफ्तार
देह व्यापार में संलिप्त महिला व पुरूष गिरफ्तार
यूपी के बदमाश ने उत्तराखंड के डॉक्टर से मांगी तीन करोड़ की रंगदारी