BJP leaders should apologize to the youth of the state
देहरादून। BJP leaders should apologize to the youth of the state पिछले दिनों एक निजी चैनल को साक्षात्कार में उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी के नेता शादाब शम्स के द्वारा 9 फरवरी को हजारों की तादाद में गांधी पार्क पर एकत्रित हुए बेरोजगार संघ के युवाओं को कांग्रेस की टूल किट और पैसे में लाए गई भीड़ कहने पर उत्तराखंड कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने शादाब शम्स पर तीखा हमला बोला है।
दसौनी ने कहा कि ये भारतीय जनता पार्टी का दोहरा चाल चरित्र चेहरा दिखता है। दसौनी ने कहा की पहले तो भाजपा प्रदेश और देश के युवाओं से दो करोड़ नौकरियां सालाना देने का वादा करती हैं, नौकरी तो दूर उल्टा भाजपा पदाधिकारी भर्ती परीक्षाओं में आकंठ भ्रष्टाचार में संलिप्त पाए जाते हैं|
जब युवा सड़कों पर अपनी जायज मांगों को लेकर उतरते हैं तो उन पर मुगल काल की याद दिलाते हुए बर्बरता की जाती है, युवाओं को लाठियों से पीटा जाता है और इतना ही नहीं उन पर गंभीर धाराओं में मुकदमे करके उन्हें जेलों में ठूंस दिया जाता है।
दसौनी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश के युवाओं को झूठे वादे किए चुनाव में उनको वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया और अब सिवाय गुरबत के अपमान के घाव देने के अलावा भाजपा ने कोई सौगात उत्तराखंड के युवा को नहीं दी है।
हाथों की कठपुतली बताने का काम कर रहा : Garima Dasauni
दसौनी ने कहा भारतीय जनता पार्टी सिर्फ घाव देने तक ही सीमित नहीं रही शादाब शम्स जैसे नेता अब उन घावों पर प्रदेश के युवाओं को कांग्रेस का टूलकिट कहकर भाड़े में लाए हुए दिग्भ्रमित युवा कहकर प्रदेश के युवाओं का अपमान कर रहे हैं।
गरिमा मेहरा दसौनी ने प्रदेश की युवा शक्ति का आहवाहन करते हुए कहा कि अब दारोमदार युवाओं पर है कि वह ऐसे शासन और सत्ता को आईना दिखाने का काम करें जो उनकी दिक्कत समझने के बजाय दल विशेष के हाथों की कठपुतली बताने का काम कर रहा है।
दसौनी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का हमेशा से यही दोमुंहा चेहरा रहा है कि चुनावों के समय पर वोटों की उगाही के लिए वह जनता से ताबड़तोड़ वादे करती है परंतु सत्ता प्राप्ति के बाद उन्हें दूध में से मक्खी की तरह बाहर निकाल देती है।
दसौनी ने कहा कि शम्स ना भूलें की यही जनता जनार्दन है जो किसी को भी फर्श से अर्श तक पहुंचाना जानती है तो उसे धूल चटाना भी। दसौनी ने कहा कि भाजपा नेता को अपने इस निकृष्टतम बयान के लिए प्रदेश के युवाओं का अपमान करने के लिए माफी मांगनी चाहिए।
गरिमा मेहरा दसौनी ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री को और भाजपा संगठन के अध्यक्ष को अपने बड़बोले और बदजुबान नेताओं पर लगाम कसनी चाहिए वरना लोकसभा चुनाव तो छोड़ो निकाय चुनाव में ही प्रदेश का युवा इन्हे नाकों तले चने चबवाएगा।
जरा इसे भी पढ़े
मानसिक दिवालियापन के शिकार हैं गणेश जोशी : गरिमा मेहरा दसौनी
कांग्रेस ने भाजपा प्रदेश प्रभारी को आड़े हाथों लिया
फटी जींस हमारी संस्कृति का द्योतक नहीं : तीरथ