मुजफ्फरनगर दंगा: पूर्व केन्द्रीय मंत्री सहित बीजेपी के विधायक के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

Muzaffarnagar-riot

मुजफ्फरनगर। स्थानीय अदालत ने यूपी के 2013 के सांप्रदायिक दंगों के मामले में राज्य के मंत्री सुरेश राना, पूर्व मंत्री संजीव बालयान, बीजेपी के विधायक संगीत सोम और उमेश मलिक आदि के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है। एडिशनल मजिस्ट्रेट मधु गुप्ता ने वारंट जारी करने की कार्रवाई की और 19 जनवरी को अदालत में पेश करने के आदेश जारी किए है।
जरा इसे भी पढ़ें : तीन तलाक देना हुआ गैरकाूनी, 3 साल की होगी सजा

गौरतलब है कि एसआईटी ने आरोपियों के खिलाफ धारा 153 ए के तहत भड़काऊ भाषण देने के आरोप में मुकदमा चलाने की अनुमति मांगी जिसे सरकार ने मंजूर किया था। आरोप है कि जिस पंचायत में आरोपी ने हिस्सा लिया था इसके तुरंत बाद इस क्षेत्र में सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई थी।
जरा इसे भी पढ़ें : स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट, 7 गिरफ्तार

इस आरोप के चलते आज यह वारंट जारी हुये हैं। उल्लेखनीय है कि आज से लगभग 4 साल पहले इस क्षेत्र में हुये साम्रदायिक हिंसा में साठ लोगों की जान गई थी और करोड़ो रूपये का समान नुकसान हुआ था। और हजारों लोग घर से बेघर हो गये थे ‘उनमें बड़ी संख्या ऐसे लोगो की है जो आज भी प्रभावित इलाके में नहीं जा सकते और यह लोग उस इलाके में अस्थायी शिविरों में रह रहे हैं।
जरा इसे भी पढ़ें : लड़की ने सीएम योगी से कर ली शादी

ध्यान रहे कि इस सांप्रदायिक हिंसा के चलते लोगों को रात के अंधेरे में ही कई किलोमीटर तक पैदल चलकर सुरक्षित स्थानों पर जाना पड़ा। अभी भी आधे दर्जन से अधिक ऐसे गांव हैं जिनमें पीड़ित नहीं जा सकते।