BJP MLA brother accused of theft
सिद्धार्थनगर। BJP MLA brother accused of theft देश में विधायको और उनके रिश्तदारो पर कई तरह के आरोप लगते हुये आपने सुना होगा लेकिन इस बार एक विधायक के भाई पर चप्पल और मोबाईल चोरी का आरोप लगा है।
श्री सिंहेश्वरी देवी मन्दिर के संचालक आचार्य दुर्गेश मिश्रा दिव्यांशु ने सिद्धार्थनगर सदर विधायक श्यामधनी राही के भाई शिवप्रसाद उर्फ त्यागी पर आरोप लगाते हुये एफआईआर दर्ज कराई है कि सदर विधायक का भाई शिव प्रसाद उर्फ त्यागी के पास से कई बार श्रद्धालुओं की चोरी की गई मोबाइल व चप्पल बरामद हुई है।
आदरणीय मुख्यमंत्री @myogiadityanath जी, आपके राज में, आपके ही पार्टी के विधायकों/उनके रिश्तेदारों से मंदिर तक सुरक्षित नहीं है?
ये कैसा प्रेम है भगवान के प्रति?
आशा है कि आप इस विषय का संज्ञान लेंगे और लोगों की आस्था के केंद्र में 'नार्मलेसी' वापस लाने में मदद करेंगे। https://t.co/AR9qPB8czo— Lalitesh Pati Tripathi (@LaliteshPati) July 18, 2020
जब इस बारे में शिवप्रसाद उर्फ त्यागी से पूछा तो उनका सीधे कहना है कि हां मोबाई मैं ही लिया हूं लेकिन नहीं दूंगा। तुमको जहां जाना हो जाओ। मैं विधायक का भाई हूं मेरा जो मन करेगा करूंगा। आज तक मेरा क्या बिगाड़ ही पाये हो जो बिगाड़ पाओगे।
मन्दिर संचालक ने विधायक के भाई पर आरोप लगाया है कि इससे पहले भी मन्दिर परिसर में आयेदिन श्रद्धालुओं व साधु संतो का मोबाइल, हेलमेट, चप्पल आदि वस्तुऐ चोरी होती रही है।
मन्दिर में पूजा अर्चना करने आ रही महिलाओं व लड़कियों के साथ अभद्रता भी होती रहती है।
श्रद्धालुओं के चोरी हुये सामन को ढूंढने पर यह यह सारे समान विधायक के भाई शिव प्रसाद उर्फ त्यागी के घर से बरामद होता था।
जरा इसे भी पढ़ें
शर्मनाक : नेपाली नागरिक का जबरन मुंडन करवा बुलवाया जय श्रीराम
यूपी पुलिस का नया कारनामा, यूजर्स ने कहा पुलिस और सरकारी गुंडों ने यूपी को किया बर्बाद
सीएए के खिलाफ प्रदर्शन करने वालों को रिहा किया जाए